गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि सागर के तुलसीनगर वार्ड निवासी 28 वर्षीय गोपाल पुत्र बाबूलाल अहिरवार व सुरखी थाना के बिलहरा निवासी 26 वर्षीय अरविंद पुत्र देवेंद्र अहिरवार मोटर साइकिल से जूना गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब दो बजे जब वह चनौआ तिराहे पर पहुंचे तो सागर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिरे और उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। थाना प्रभारी दुबे ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश करने गांव की दुकानों और टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।