scriptWeather updates: भोर में हुई बारिश से मौसम हुआ सुहावना, रविवार से फिर बदलेगा मौसम | Weather updates: The weather became pleasant due to the rain in the morning, the weather will change again from Sunday | Patrika News
मऊ

Weather updates: भोर में हुई बारिश से मौसम हुआ सुहावना, रविवार से फिर बदलेगा मौसम

सुबह भोर में हुई बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया है। वहीं जाती हुई ठंड एक बार फिर से वापस लौट कर आती हुई दिखाई दे रही है।

मऊMar 01, 2025 / 01:14 pm

Abhishek Singh

weather of UP will worsen again cloud lightning rain warning

Weather of UP: यूपी का मौसम फिर बिगड़ेगा?..

शनिवार की सुबह भोर में हुई बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया है। वहीं जाती हुई ठंड एक बार फिर से वापस लौट कर आती हुई दिखाई दे रही है। फिलहाल शनिवार को दिन में भी आसमान पर हल्के बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, और मौसम में फिर से परिवर्तन आएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसकी वजह से एक बार फिर से बूंदा बांदी के आसार बन रहे ,वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और गर्मी में बढ़ोत्तरी की संभावना है। बेमौसम हो रही इस बरसात से लोग भारी मात्रा में मौसमी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।

मऊ जिले में आज का अधिकतम तापमान जहां 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

Hindi News / Mau / Weather updates: भोर में हुई बारिश से मौसम हुआ सुहावना, रविवार से फिर बदलेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो