scriptMau News: नौकरी दिलाने के नाम रुपयों की पर ठगी, मुकदमा हुआ दर्ज | Patrika News
मऊ

Mau News: नौकरी दिलाने के नाम रुपयों की पर ठगी, मुकदमा हुआ दर्ज

नौकरी के नाम पर रुपयों की हुई ठगी पर भीटी निवासी एक युवक ने बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ऊपर एफआईआर दर्ज कराया है।

मऊMar 02, 2025 / 08:51 pm

Abhishek Singh

नौकरी के नाम पर रुपयों की हुई ठगी पर भीटी निवासी एक युवक ने बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ऊपर एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक को दिए हुए तहरीर में भीटी निवासी विक्की मद्धेशिया ने बताया कि भीटी स्थित उसकी दुकान पर बलिया के नोरा गांव के पंकज का आना जाना था। पंकज ने उसे संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर 16 जून को उससे 25 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से दिया ,उसके बाद पुनः 27 जून को उसने पंकज को 10 हजार रुपए और दिया।

दो महीने बाद जब उसकी नौकरी नहीं लगी तो उसने पंकज से अपने रुपयों की मांग की। रुपए मांगने पर वह रुपए लौटाने में आनाकानी करने लगा और फिर से 5600 रुपए की मांग की।
उसके बाद जब उसने पंकज को रुपए नहीं दिए तो पंकज ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पंकज पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Mau / Mau News: नौकरी दिलाने के नाम रुपयों की पर ठगी, मुकदमा हुआ दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो