Gonda news:
गोंडा जिले के मनकापुर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात इंस्पेक्टर श्याम राज को सीबीआई ब्रांच की लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। दरअसल वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया था। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर प्रेमी की मौत हो गई थी। इस मामले में रेलवे से क्लेम पाने के लिए परिजन लगातार आरपीएफ इंस्पेक्टर से गुहार लगा रहे थे। बताया जाता है कि मामले में उन्हें कोई रिपोर्ट लगानी थी। क्लेम देने के नाम पर आरपीएफ इंस्पेक्टर श्यामराज द्वारा बार-बार रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर के पीड़ित परिजनों ने लखनऊ पहुंचकर के सीबीआई की एंटी करप्शन की टीम से पूरे मामले की शिकायत की थी। इसके बाद सक्रिय हुई एंटी करप्शन टीम ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर अपने साथ लखनऊ ले गई बताया जाता है कि रविवार यानी आज उसे लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरपीएफ कमांडेंट बोले- सूचना मिलने पर गए थे लेकिन तब तक टीम उन्हें लेकर चली गई
इस संबंध में आरपीएफ गोंडा कमांडेंट नरेंद्र पाल ने बताया कि सूचना मिली थी। हम वहां गए थे। तब तक टीम उन्हें लेकर लखनऊ चली गई थी। मुझे जो सूचना मिली है। उसके मुताबिक रुपया उनके हाथ या जब से बरामद नहीं हुआ है। इससे अधिक इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।