Gonda News:
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना के गांव कल्याणपुर के रहने वाला युवक राजेश पुत्र मस्तराम रोजी-रोटी की तलाश में कुछ दिन पहले सऊदी अरब गया था। वहां पर वह एक कंपनी में बुलडोजर ऑपरेटर के पद पर काम करता था। बताया जाता है कि बुलडोजर की एसी ठीक करने के दौरान उसमें तेज धमाका हुआ जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घर पर सूचना पहुंचते ही परिवार के लोग रोने चिल्लाने लगे। मामला आधी रात का होने के कारण रोने की आवाज सुनकर गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए। जब सभी को पता चला कि युवक की सऊदी अरब में मौत हो गई है। तो सभी की आंखें नम हो गई।
घटना के दूसरे दिन साथ में काम करने वाले युवक ने परिजनों को सूचना दी
युवक के मौत की खबर परिजनों को शनिवार की आधी रात को मिली। इसके बाद चीख पुकार मच गई। मृतक के बड़े भाई बलराम यादव ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह से फोन पर बात कर घटना की जानकारी दी। तथा भाई के शव को सऊदी अरब से घर लाये जाने की मांग की। जिस पर मंत्री ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि वह पूरी मदद करेंगे। मृतक की शादी अभी नहीं हुई
मृतक राजेश अपने भाइयों में दूसरे नंबर पर था। दो बहने हैं। जिसमें एक की शादी हो गई है। पिता खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। मृतक कुछ दिन पहले रोजी-रोटी की तलाश में सऊदी अरब गया था। मृतक के काम करने वाली कंपनी में बात कर शव को घर भेजने का अनुरोध किया है। गांव के प्रधान प्रतिनिधि डा हाफिज अली ने घटना की पुष्टि कर परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम का माहौल है।