scriptGonda News: गोंडा में बीजेपी विधायक के भतीजे की कार से कुचलकर 4 वर्षीय मासूम की मौत | Patrika News
गोंडा

Gonda News: गोंडा में बीजेपी विधायक के भतीजे की कार से कुचलकर 4 वर्षीय मासूम की मौत

Gonda News: गोंडा में भाजपा विधायक के भतीजे की कार से कुचल कर 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। कार को पीछे करते समय यह हादसा हुआ। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

गोंडाMar 03, 2025 / 10:05 am

Mahendra Tiwari

Gonda News

दुर्घटना के बाद खड़ी गाड़ी

Gonda News: गोंडा जिले में रविवार की शाम भाजपा विधायक का भतीजा अपनी एसयूवी कार से एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसी दौरान गाड़ी पीछे करते समय अचानक नल से पानी लेकर एक मासूम बालिका आ रही थी। वह उसकी चपेट में आ गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Gonda News: गोंडा जिले के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक का भतीजा अपनी एसयूवी कार से एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। दरअसल कटरा बाजार थाना के गांव दयाराम पुरवा में विधायक का भतीजा एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसी दौरान राजेश यादव की बेटी करिश्मा 4 वर्ष कार की चपेट में आ गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पिता ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि उनकी बेटी करिश्मा रविवार की शाम को हैंडपंप से पानी लेकर घर वापस लौट रही थी। तभी एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर SUV ने बालिका को टक्कर मार दी। हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई।
विधायक के मुताबिक वाहन चालक जब गाड़ी मोड़ने के लिए पीछे कर रहा था। इसी बीच अचानक मासूम बालिका इसकी चपेट में आकर घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने को कहा है।
यह भी पढ़ें

Gonda: गोंडा के बेटे की सऊदी अरब में बुलडोजर धमाके से मौत, परिजनों ने विदेश राज्य मंत्री से लगाई गुहार

थानाध्यक्ष बोले- घटना की जांच की जा रही

थानाध्यक्ष के मुताबिक एसयूवी भाजपा विधायक के नाम पंजीकृत है। एसयूवी पीछे करते समय हादसा होने की बात सामने आई है। हालांकि घटना के वक्त एसयूवी कौन चला रहा था। हादसा कैसे हुआ? इसकी जांच की जा रही है। एसयूवी को कब्जे में लेने के साथ ही शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Gonda / Gonda News: गोंडा में बीजेपी विधायक के भतीजे की कार से कुचलकर 4 वर्षीय मासूम की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो