scriptएमपी में इस दुकान की खूब हो रही चर्चा, न स्टाफ न कैशियर…मिलेगी ‘सेल्फ सर्विस’ | Laddu gopal shop has become a topic of discussion in mp | Patrika News
जबलपुर

एमपी में इस दुकान की खूब हो रही चर्चा, न स्टाफ न कैशियर…मिलेगी ‘सेल्फ सर्विस’

Mp news: शास्त्री ब्रिज के पास हनुमान मंदिर के पास खुली इस दुकान में लोगों की भीड़ आ रही है।

जबलपुरMar 17, 2025 / 12:59 pm

Astha Awasthi

Laddu gopal

Laddu gopal

Mp news: एमपी के जबलपुर में एक लड्डू की दुकान खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। इस दुकान को लड्डू गोपाल ही चलाते हैं। यहां लोगों को बेचने के लिए लड्डू रखे जाते हैं। ग्राहक आता है, लड्डू खरीदता है और उसी हिसाब से पैसे लड्डू गोपाल की पेटी में जमा कर देता है।
यदि राशि ज्यादा दी तो कैश बॉक्स से वह बाकी राशि ले भी सकता है। मानव रहित इस दुकान पर लड्डू गोपाल ही बैठते हैं। शास्त्री ब्रिज के पास हनुमान मंदिर के पास खुली इस दुकान में लोगों की भीड़ आ रही है।

ऐसे हुई शुरुआत

दुकान के संचालक विजय पांडे ने बताया कि एक दिन दुकान में एक गरीब बच्चा आया। उसका जन्मदिन था। उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह लड्डू खरीद सके। तब मन में ख्याल आया कि ऐसे बच्चों के लिए कुछ अलग किया जाए। इस सेवा को शुरू करने का उद्देश्य यह था कि जिसके पास लड्डू खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, वे यहां से लड्डू ले जाए। खुशियां मनाएं। जब उसके पास रुपए आए तो लड्डू गोपाल के सामने दुकान में रख जाए। सेवा 4 दिन पहले ही शुरू की।
ये भी पढ़ें: एमपी के इस जिले में पूरे गांव के कटेंगे ‘बिजली कनेक्शन’, होगी कानूनी कार्रवाई

ऐसे हो रहा काम

● दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं।

● आधा किलो व एक किलो वजन के लड्डू के पैकेट काउंटर में रखते हैं।
● पैकेट पर वजन-दाम लिखे होते हैं।

● लोग पैसे देकर लड्डू ले जाते हैं। यदि किसी के पास 500 रुपए हैं और 280 के लड्डू लिए तो बाकी कैश बॉक्स से निकाल सकते हैं।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में इस दुकान की खूब हो रही चर्चा, न स्टाफ न कैशियर…मिलेगी ‘सेल्फ सर्विस’

ट्रेंडिंग वीडियो