scriptऐसे यात्रियों से तगड़ा जुर्माना वसूल रहा रेलवे, ट्रेन से यात्रा करते वक्त कहीं आप तो नहीं करते ये गलती | without tickets train travellers Beware Indian Railways caught 16.56 lakh passengers from West Central Railway imposed heavy fine | Patrika News
जबलपुर

ऐसे यात्रियों से तगड़ा जुर्माना वसूल रहा रेलवे, ट्रेन से यात्रा करते वक्त कहीं आप तो नहीं करते ये गलती

Indian Railways : पश्चिम मध्य रेलवे ने पिछले 9 महीनों के दौरान 16.56 लाख यात्रियों को पकड़ा ये वो यात्री हैं, जो बिना टिकट रेल यात्रा कर रहे थे।

जबलपुरMar 14, 2025 / 09:58 am

Faiz

Indian Railways
Indian Railways : पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) द्वारा बीते 9 महीने के दौरान 16.56 लाख यात्रियों को पकड़ा ये वो यात्री हैं, जो बिना टिकट रेल यात्रा कर रहे थे। पकड़े गए यात्रियों में से अदिकतर के पास से भारी मात्रा में अनबुक्ड माल भी बरामद किया गया है। इसके जरिए भाड़े की चोरी भी की जा रही थी। इन दोनों मदों से जोन में 116.81 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया है, जो बीते साल से सवा दो करोड़ रुपए अधिक है।
इस साल बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टिकट चेकिंग दस्ते और विजिलेंस ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था। इस दौरान अनबुक्ड माल की भी चेकिंग की गई थी। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर जोन के तीन मंडल जबलपुर, भोपाल और कोटा के चेकिंग स्टाफ ने वित्तीय वर्ष के अप्रेल से दिसंबर तक 16.56 लाख मामले पकड़े। अतिरिक्त किराया और जुर्माना के साथ अनबुक्ड माल भाड़े के रूप में रेलवे को अच्छा खासा राजस्व मिला है।
यह भी पढ़ें- Heat Wave Alert : होली के बाद पड़ेगी भीषण गर्मी, राजस्थान से सक्रीय हुए चक्रवात का एमपी में अलर्ट

जबलपुर मंडल अव्वल

Indian Railways
जबलपुर मंडल अव्वल पश्चिम मध्य रेलवे जोन में जुर्माना वसूलने में जबलपुर मंडल अव्वल रहा है। जबलपुर रेल मंडल ने भोपाल और कोटा रेल मंडलों को पछाड़ते हुए जहां सर्वाधिक प्रकरण बनाए तो वहीं सर्वाधिक 49 करोड़ से अधिक की राशि भी वसूली।

Hindi News / Jabalpur / ऐसे यात्रियों से तगड़ा जुर्माना वसूल रहा रेलवे, ट्रेन से यात्रा करते वक्त कहीं आप तो नहीं करते ये गलती

ट्रेंडिंग वीडियो