scriptपूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने दी पुलिस को ‘देख लेने’ की धमकी, वडियो वायरल | Former minister Anchal Sonkar Video Viral where he threatens police on Holi Festival in Jabalpur mp | Patrika News
जबलपुर

पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने दी पुलिस को ‘देख लेने’ की धमकी, वडियो वायरल

Anchal Sonkar video Viral: मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री रहे आंचल सोनकर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। पूर्व मंत्री का होली के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह पुलिस को धमकी देते नजर आ रहे हैं।

जबलपुरMar 15, 2025 / 03:16 pm

Akash Dewani

Former minister Anchal Sonkar Video Viral where he threatens police on Holi Festival in Jabalpur mp
Anchal Sonkar video Viral: मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता अंचल सोनकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि होली के दिन पुलिस और उनके बीच तीखी बहस हो गई। मामला उस समय गर्मा गया जब सोनकर ने पुलिस पर युवकों से बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी भरे लहजे में अफसरों को उंगली दिखाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला जबलपुर के बेलबाग थाना क्षेत्र का है।

पुलिस और पूर्व मंत्री के बीच गरमागरम बहस

दरअसल, होली के दिन कुछ युवक सड़क पर रंग खेल रहे थे। पुलिस का कहना है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर होली खेल रहे युवकों को सिर्फ समझाने पहुंचे थे, लेकिन इसी दौरान अंचल सोनकर वहां पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाने लगे। उनकी नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने खुलेआम पुलिस को लताड़ लगाई और चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें

एमपी में खून की होली: होली खेलते समय हुआ विवाद, भीड़ में चाकू से गोदकर युवक की हत्या">एमपी में खून की होली: होली खेलते समय हुआ विवाद, भीड़ में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

वीडियो वायरल, पुलिस अधिकारी शांत

घटना के दौरान बेलबाग थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे मौन रहे और किसी तरह मामले को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि, अंचल सोनकर लगातार आक्रामक बने रहे। उनका पुलिस को उंगली दिखाते और चेतावनी देते हुए वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।

पहले भी रहे हैं विवादों में

अंचल सोनकर का पुलिस के साथ विवादों का पुराना नाता रहा है। अगस्त 2024 में भी उन्होंने पुलिस पर दलालों से सांठगांठ का आरोप लगाया था। तब उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि अगर पुलिस नहीं सुधरी, तो वे थाने में घुसकर कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा, एक हत्या के मामले में भी उन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि पुलिस की ढिलाई के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। अंचल सोनकर जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं और उमा भारती सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भी रहे हैं।

Hindi News / Jabalpur / पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने दी पुलिस को ‘देख लेने’ की धमकी, वडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो