पुलिस और पूर्व मंत्री के बीच गरमागरम बहस
दरअसल, होली के दिन कुछ युवक सड़क पर रंग खेल रहे थे। पुलिस का कहना है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर होली खेल रहे युवकों को सिर्फ समझाने पहुंचे थे, लेकिन इसी दौरान अंचल सोनकर वहां पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाने लगे। उनकी नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने खुलेआम पुलिस को लताड़ लगाई और चेतावनी दी। एमपी में खून की होली: होली खेलते समय हुआ विवाद, भीड़ में चाकू से गोदकर युवक की हत्या">एमपी में खून की होली: होली खेलते समय हुआ विवाद, भीड़ में चाकू से गोदकर युवक की हत्या
वीडियो वायरल, पुलिस अधिकारी शांत
घटना के दौरान बेलबाग थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे मौन रहे और किसी तरह मामले को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि, अंचल सोनकर लगातार आक्रामक बने रहे। उनका पुलिस को उंगली दिखाते और चेतावनी देते हुए वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।