Gold Smuggling Case: रान्या राव के सौतेले पिता DGP रामचंद्र राव को छुट्टी पर भेजा, कर्नाटक सरकार का बड़ा ऐक्शन
Gold Smuggling Case: सोने की तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव के सौतेले पिता डीजीपी रामचंद्र राव पर भी कर्नाटक सरकार ने बड़ा ऐक्शन लिया है। डीजीपी रामचंद्र राव को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया।
सोना तस्करी मामले में रान्या राव के सौतेले पिता DGP रामचंद्र राव को छुट्टी पर भेजा
Gold Smuggling Case: सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता डीजीपी रामचंद्र राव भी जांच के घेरे में आ गए हैं। कर्नाटक सरकार ने बड़ा ऐक्शन लेते हुए डीजीपी रामचंद्र को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है। आईपीएस ऑफिसर राव फिलहाल कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) के.वी.शरथ चंद्रा को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। शरथ चंद्रा को कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड, बेंगलुरु के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। यह पद राव के सौतेले पिता के पास था।
तीन एजेंसियों एक साथ कर रही हैं जांच
आपको बता दें कि दुबई से आने पर 3 मार्च को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अभिनेत्री रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की बिस्किट जब्त की गई थी। इसके बाद उनके आवास की तलाशी के दौरान अधिकारियों को 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद मिले थे। डीआरआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई भी मामले की एक साथ जांच कर रही हैं।
रान्या राव ने डीआरआई अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
इससे पहले सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने आरोप लगाया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की, भूखा रखा और उन्हें खाली कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया। 6 मार्च को बेंगलुरू में डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को लिखे पत्र में रान्या ने दावा किया कि उन पर झूठा मामला थोपा गया है। उन्होंने कहा कि दुबई से लौटने पर उन पर 14 किलो से अधिक सोना ले जाने का गलत आरोप लगाया गया था।
Hindi News / National News / Gold Smuggling Case: रान्या राव के सौतेले पिता DGP रामचंद्र राव को छुट्टी पर भेजा, कर्नाटक सरकार का बड़ा ऐक्शन