एमपी में खून की होली: होली खेलते समय हुआ विवाद, भीड़ में चाकू से गोदकर युवक की हत्या
Bloody Holi : हमलावरों के चेहरे पर रंग-गुलाल लथा, जिसके चलते हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल, पुलिस अन्य तरीकों से आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है।
Bloody Holi in MP :मध्य प्रदेश के जबलपुर में रंगों के त्यौहार पर खून की होली खेलने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। होली के दिन रंग-गुलाल की जगह खून की होली खेली गई है। इसी कड़ी में 10 से 15 लोगों ने एक युवक को घेरकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। झुंड में आए लोगों ने चाकू से गोदकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि सभी हमलावरों के चेहरे पर रंग-गुलाल लथा, जिसके चलते हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल, पुलिस अन्य तरीकों से आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं, मामले की जांच जारी है।
दरअसल, घटना घमापुर थाना अंतर्गत लाल माटी की है, जहां होली खेलने के दौरान विवाद हुआ था। विवाद के बाद पहले मारपीट की फिर बदमाशों की भीड़ ने युवक को ताबड़तोड़ चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि बदमाशों ने मृतक युवक के परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की है। हमले करने वालों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
Hindi News / Jabalpur / एमपी में खून की होली: होली खेलते समय हुआ विवाद, भीड़ में चाकू से गोदकर युवक की हत्या