‘लालू और राबड़ी देवी के नेतृत्व में जो काला दौर था, उसे लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे’
बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर आरजेडी के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ये जानना जरूरी है कि ये लोग कौन हैं जो इन हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। क्या इनका किसी राजनीतिक दल से संबंध है? कानून व्यवस्था (बिहार) सरकार की प्राथमिकता है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का अपराध पर पूरा नियंत्रण है। लालू यादव और राबड़ी देवी के नेतृत्व में जो काला दौर था, उसे लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राबड़ी देवी वैसे भी नाम के लिए सीएम थीं : एलजेपी सांसद
आरजेडी नेता राबड़ी देवी द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर उठाए गए सवालों पर, एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि वह वैसे भी नाम के लिए सीएम थीं। अगर उन्हें अपने कार्यकाल के बारे में कुछ नहीं पता है, तो उन्हें इसके बारे में और राज्य में होने वाले अपराधों के बारे में जानना चाहिए। होली पर हुई आपराधिक घटनाओं पर जांच की जा रही है और आरोपियों को सजा जरूर मिलेगी। उनके शासन के दौरान, अपराधी सरकार चला रहे थे और हमेशा सजा से बच जाते थे। पुलिस पर हमले की 10 घटनाएं हुई, दो अधिकारियों की मौत: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज कुमार दाराद ने कहा कि होली समारोह के दौरान पुलिस पर हमले की 10 घटनाएं हुईं। अररिया और मुंगेर में बड़ी घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में हमने दो अधिकारियों को खो दिया। अन्य घटनाओं में भी पुलिस राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मौके पर पहुंची। घटनाओं की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
राबड़ी देवी ने बिहार कानून व्यवस्था पर उठाए
बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि दो दिन के भीतर 22 लोगों की हत्या कर दी गई है तो सोच लीजिए कि हर महीने कितने लोगों की हत्या बिहार में हो रही है। राबड़ी देवी ने कहा, सरकार के लोग कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो उन्हें बताना चाहिए कि सुशासन कहां है। छोटी-छोटी बेटियों की रेप के बाद हत्या कर दी जाती है। जब राज्य में दारोगा और सिपाही मारे जा रहे हैं तो आम जनता का हाल क्या होगा, हर कोई जान रहा है। सरकार ने जिन लोगों को सुरक्षा करने का जिम्मा दिया है, उन्हीं लोगों की हत्या हो रही है तो आम लोगों का भगवान ही मालिक है। कहते हैं बिहार में सुशासन की सरकार है तो इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं।