script‘पुलिसवालों को मरवाने के पीछे लालू का हाथ तो नहीं’, BJP ने राबड़ी के बयान पर किया पलटवार | Rabri Devi raised questions on Bihar law and order, BJP retaliated | Patrika News
राष्ट्रीय

‘पुलिसवालों को मरवाने के पीछे लालू का हाथ तो नहीं’, BJP ने राबड़ी के बयान पर किया पलटवार

Bihar Crime: बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर उठाए गए सवालों पर बीजेपी और एलजेपी ने जोरदार पलटवार किया है।

पटनाMar 17, 2025 / 10:08 pm

Shaitan Prajapat

Bihar Crime

एलजेपी सांसद शांभवी चौधरी, लालू प्रसाद यादव, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी

Bihar Crime: बिहार में होली समारोह के दौरान हुई हिंसक घटनाओं को लेकर सियासी घमासान जारी है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में सोमवार को विपक्ष ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार हंगामा किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दो दिनों में 22 हत्याएं हुई हैं। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह मंगलराज है, जंगलराज में यह नहीं होता था। दारोगा की हत्या नहीं होती थी। बिहार की कानून व्यवस्था पर राबड़ी देवी के सवाल उठाए जाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी और एलजेपी ने जोरदार पलटवार किया है।

‘लालू और राबड़ी देवी के नेतृत्व में जो काला दौर था, उसे लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे’

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर आरजेडी के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ये जानना जरूरी है कि ये लोग कौन हैं जो इन हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। क्या इनका किसी राजनीतिक दल से संबंध है? कानून व्यवस्था (बिहार) सरकार की प्राथमिकता है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का अपराध पर पूरा नियंत्रण है। लालू यादव और राबड़ी देवी के नेतृत्व में जो काला दौर था, उसे लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।

राबड़ी देवी वैसे भी नाम के लिए सीएम थीं : एलजेपी सांसद

आरजेडी नेता राबड़ी देवी द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर उठाए गए सवालों पर, एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि वह वैसे भी नाम के लिए सीएम थीं। अगर उन्हें अपने कार्यकाल के बारे में कुछ नहीं पता है, तो उन्हें इसके बारे में और राज्य में होने वाले अपराधों के बारे में जानना चाहिए। होली पर हुई आपराधिक घटनाओं पर जांच की जा रही है और आरोपियों को सजा जरूर मिलेगी। उनके शासन के दौरान, अपराधी सरकार चला रहे थे और हमेशा सजा से बच जाते थे।
यह भी पढ़ें

बिहार में दो दिनों में 22 हत्याएं, कानून व्यवस्था पर पूर्व CM राबड़ी देवी भड़कीं, JDU ने बताई एक्शन की जरूरत

पुलिस पर हमले की 10 घटनाएं हुई, दो अधिकारियों की मौत: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज कुमार दाराद ने कहा कि होली समारोह के दौरान पुलिस पर हमले की 10 घटनाएं हुईं। अररिया और मुंगेर में बड़ी घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में हमने दो अधिकारियों को खो दिया। अन्य घटनाओं में भी पुलिस राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मौके पर पहुंची। घटनाओं की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

राबड़ी देवी ने बिहार कानून व्यवस्था पर उठाए

बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि दो दिन के भीतर 22 लोगों की हत्या कर दी गई है तो सोच लीजिए कि हर महीने कितने लोगों की हत्या बिहार में हो रही है। राबड़ी देवी ने कहा, सरकार के लोग कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो उन्हें बताना चाहिए कि सुशासन कहां है। छोटी-छोटी बेटियों की रेप के बाद हत्या कर दी जाती है। जब राज्य में दारोगा और सिपाही मारे जा रहे हैं तो आम जनता का हाल क्या होगा, हर कोई जान रहा है। सरकार ने जिन लोगों को सुरक्षा करने का जिम्मा दिया है, उन्हीं लोगों की हत्या हो रही है तो आम लोगों का भगवान ही मालिक है। कहते हैं बिहार में सुशासन की सरकार है तो इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं।

Hindi News / National News / ‘पुलिसवालों को मरवाने के पीछे लालू का हाथ तो नहीं’, BJP ने राबड़ी के बयान पर किया पलटवार

ट्रेंडिंग वीडियो