scriptPM मोदी ने तुलसी गबार्ड को भेंट किया महाकुंभ का जल, रिटर्न गिफ्ट में मिली ये चीज | PM Modi presented the water of Maha Kumbh to Tulsi Gabbard | Patrika News
राष्ट्रीय

PM मोदी ने तुलसी गबार्ड को भेंट किया महाकुंभ का जल, रिटर्न गिफ्ट में मिली ये चीज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने तुलसी को महाकुंभ से लाया गया गंगाजल उन्हें भेंट किया।

भारतMar 17, 2025 / 10:04 pm

Shaitan Prajapat

PM Modi presented the water of Maha Kumbh to Tulsi Gabbard

पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को महाकुंभ का जल भेंट किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने तुलसी वार्ड को प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ से जल (पवित्र जल) से भरा एक कलश भेंट किया। तुलसी ने खुफिया सहयोग, साइबर सुरक्षा और रक्षा संबंधों पर भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत की। पीएम मोदी से मिलने के बाद तुलसी गबार्ड ने भारत और अमेरिका संबंधों को प्रबल समर्थन किया। पीएम मोदी को तुलसी वार्ड से रिटर्न में तुलसी की माला मिली है। महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर हुआ था। इसमें 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी।

श्रीमद्भगवत गीता से मिलता है मार्गदर्शनः तुलसी

हिंदू धर्म को मानने वाली तुलसी गबार्ड ने कहा कि वह अच्छे और बुरे समय दोनों में श्रीमद्भगवत गीता में भगवान कृष्ण की शिक्षाओं याद करती हुई हैं। ऐसा करने से उनको शक्ति और मार्गदर्शन मिलता है। अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक बनने के बाद तुलसी गबार्ड की यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा है।
pm modi meets tulsi gabbard

बहुराष्ट्रीय सम्मेलन में पीएम मोदी होंगे शामिल

डीएनआई तुलसी गबार्ड अपनी बहु-राष्ट्र यात्रा के तहत भारत में हैं। उनकी यात्रा का एशिया चरण 18 मार्च को दिल्ली में सुरक्षा अधिकारियों के एक बहुराष्ट्रीय सम्मेलन, रायसीना डायलॉग में एक संबोधन के साथ समाप्न हो रहा है। इसके लिए पीएम मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया था।
यह भी पढ़ें

‘लोगों को जिंदा जला दिया… हमें सजा दिलाने की कोशिश हुई’: पीएम मोदी ने बताई गोधरा दंगों की सच्चाई


बैठक में खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस पर होगी चर्चा

पीएम मोदी से मिलने से पहले तुलसी गबार्ड ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। दिल्ली में आयोजित बैठक में प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) पर चर्चा की जाएगी। बता दे एसएफजे रहकर अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। सूत्रों के अनुसार, भारत ने अपनी चिंता व्यक्त की और अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक से समूह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।

Hindi News / National News / PM मोदी ने तुलसी गबार्ड को भेंट किया महाकुंभ का जल, रिटर्न गिफ्ट में मिली ये चीज

ट्रेंडिंग वीडियो