scriptगोरखनाथ मंदिर में रामलला को झूला झुलाया, कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे | Patrika News
गोरखपुर

गोरखनाथ मंदिर में रामलला को झूला झुलाया, कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे

रविवार को कन्या पूजन के बाद प्रदेशवासियों को वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि एवं श्रीरामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज वासंतिक नवरात्रि की नवमी तिथि है। आज सभी सनातन धर्मावलंबियों द्वारा कन्या पूजन किया जा रहा है।

गोरखपुरApr 06, 2025 / 03:29 pm

anoop shukla

रामनवमी पर मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर से नशा मुक्ति अभियान की जागरूकता के लिए वैन को रवाना किया। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से गोरखपुर में यह नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर के ओपन थियेटर में रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ हुआ। CM योगी ने रामलला के बाल स्वरूप की आरती पूजा की, उन्हें झूला झुलाया।
यह भी पढ़ें

रामलला के ‘सूर्य तिलक’ को CM Yogi ने बताया ‘सनातन राष्ट्र’ के हृदय का ‘अमर दीप’

गोरक्षपीठाधीश्वर ने मातृ शक्ति की पूजा कर कन्याओं के पांव पखारे

मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा रखने के साथ उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति समेत अनेक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने वाले मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने चैत्र (वासंतिक) नवरात्र की नवमी तिथि पर रविवार को गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार कन्या पूजन किया।चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि के अनुष्ठान में सीएम योगी एवं गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पांव धोये। उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत आदि का तिलक लगाया। दुर्वा से उनका अभिषेक किया, माला पहनाई। चुनरी ओढ़ाकर एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया।उन्होंने अन्न क्षेत्र में सभी कुंवारी कन्याओं व बटुकों की श्रद्धाभाव से आरती भी उतारी। पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा। रामनवमी के अवसर पर मंदिरों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं। मंदिरों में साफ-सफाई भी की गई है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखनाथ मंदिर में रामलला को झूला झुलाया, कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे

ट्रेंडिंग वीडियो