scriptगोरखपुर में सपा नेता एवं पूर्व विधायक के ठिकानों पर ED की रेड…बैंकों के 754 करोड़ हड़पने का मामला | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में सपा नेता एवं पूर्व विधायक के ठिकानों पर ED की रेड…बैंकों के 754 करोड़ हड़पने का मामला

पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने अपने राजनीतिक करियर कि शुरुआत 2007 में की, लेकिन सफलता नहीं मिली। वह गोरखपुर लोकसभा सीट से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं। बसपा के टिकट पर 2017 में विनय शंकर तिवारी पहली बार चिल्लूपार सीट से विधायक बने। उन्होंने भाजपा कैंडिडेट राजेश त्रिपाठी को हराया था।

गोरखपुरApr 07, 2025 / 11:13 am

anoop shukla

सोमवार की सुबह ही गोरखपुर में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी से शहर के व्यापारिक घरानों और समाजवादी पार्टी के नेताओं में हड़कंप मच गया। मामला सपा के पूर्व कद्दावर विधायक विनय शंकर तिवारी से जुड़ा है। आज सुबह इनके धर्मशाला आवास एवं अन्य ठिकानों पर ED की छापेमारी से हड़कंप मच गया। मालूम हो कि विनय शंकर के पिता हरिशंकर तिवारी थे जिनका एक वक्त था जब पूर्वांचल में उनका सिक्का चलता था। गोरखपुर में गैंगवॉर की शुरुआत हरिशंकर तिवार और वीरेंद्र शाही के आपसी टकराव से शुरू हुई। यह वह दौर जब गोरखपुर को शिकागो कहा जाने लगा। ताबड़तोड़ गैंगवॉर की गूंज BBC तक पहुंची और इस न्यूज एजेंसी ने गोरखपुर को शिकागो बना दिया।
यह भी पढ़ें

दारुल उलूम में महिलाओं की एंट्री फिर बंद, पाबंदी के दायरे में बच्चे भी, जानें प्रबंधन ने क्या बताई वजह

बैंकों के 754 करोड़ रुपए हड़पने का है मामला

सपा नेता व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के कई ठिकानों पर ED की रेड पड़ी है। अलग-अलग बैंकों गोरखपुर में 754 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में यह कार्रवाई हो रही है। ED ने विनय शंकर तिवारी की कम्पनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर, मुम्बई व दिल्ली के 11 ठिकानों पर सोमवार सुबह छापा मारा। बीते वर्ष ED ने विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज की 30.86 करोड़ रुपए की 12 प्रॉपर्टी अटैच की थी। ED ने अलग-अलग बैंकों के 754 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में यह कार्रवाई की थी। इसमें गोरखपुर, लखनऊ और नोएडा की संपत्तियों को जब्त किया गया था।

मुख्य आरोपी रीता तिवारी एवं अन्य रिश्तेदारों की संपतिया हो चुकी हैं ज़ब्त ज़ब्त

ED ने इस मामले की मुख्य आरोपी रीता तिवारी और अजीत पांडेय के साथ ही गंगोत्री इंटरप्राइजेज के प्रमोटर्स, डायरेक्टर्स, गारंटर्स और रॉयल एम्पायर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड और कंदर्प कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम दर्ज संपत्तियों को जब्त किया है। रीता तिवारी पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की पत्नी हैं।

खबर अपडेट की जा रही है

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में सपा नेता एवं पूर्व विधायक के ठिकानों पर ED की रेड…बैंकों के 754 करोड़ हड़पने का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो