scriptलंदन से आई खबर- डॉ. फर्जी है हमारे यहां से नहीं, FIR के बाद सीएम मोहन ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश | London cardiologist Association said cardiologist n John Kane is fake not britain after cmho FIR CM Mohan strict action on Mission Hospital Case | Patrika News
दमोह

लंदन से आई खबर- डॉ. फर्जी है हमारे यहां से नहीं, FIR के बाद सीएम मोहन ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

Mission Hospital Case : मिशन अस्पताल के फर्जी डॉक्टर एन. जॉन केम के साथ-साथ अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इधर, सीएम मोहन ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दमोहApr 07, 2025 / 01:51 pm

Faiz

Mission Hospital Case
Mission Hospital Case : मध्य प्रदेश के दमोह में चर्चित ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में हार्ट सर्जरी के दौरान 7 मरीजों की मौत के आरोपों के बीच पहली एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में देर रात जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमके जैन ने कोतवाली थाना पहुंचकर सर्जरी करने वाले फर्जी डॉक्टर एन. जॉन केम के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, दूसरी तरफ लंदन का कार्डियोलॉजिस्ट असोसिएशन भी इस मुद्दे में कूद पड़ा है। उन्होंने डॉक्टर केम को फर्जी बताया है। इस सबके बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फर्जी डॉक्टर को ढूंढकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
फर्जी डॉक्टर के खिलाफ पहला केस दर्ज कराने वाले सीएमएचओ डॉ. एमके जैन ने बताया कि, मिशन अस्पताल में बीते महीने में हुई मौतों का जिम्मेदार बताए जा रहे कार्डियोलॉजिस्ट एन जान केम फर्जी डॉक्टर है। उन्होंने कलेक्टर की गठित की गई जांच कमेटी में जांच के दौरान जो तथ्य पाए उसके मुताबिक रिकार्ड में डॉ केम के दस्तावेज सही नहीं मिले हैं। नियमानुसार प्रदेश में प्रैक्टिस करने के लिए डॉ. राज्य के स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना था, लेकिन डॉ. केम रजिस्टर्ड नहीं है। उनके जो दस्तावेज मिले, उसमें उन्होंने आंध्रप्रदेश का रजिस्ट्रेशन लगाया, लेकिन आंध्र प्रदेश के मेडिकल बोर्ड में भी उनके रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। इस धोखाधड़ी के चलते फर्जी डॉक्चर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें- मुनाफे के लिए मौत का खेल : बिना स्टेट MCI पंजीयन के मिशन अस्पताल ने रखा काडियोलॉजिस्ट, चौंकाने वाला खुलासा

फर्जी डॉ. का असली नाम है नरेंद्र विक्रमादित्य यादव

Mission Hospital Case
इस डॉक्टर का असली नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव बताया जा रहा है जो अबतक खुद को यूके का डॉक्टर एन. जॉन केम बताकर मरीजों के ऑपरेशन कर रहा था। बताया जा रहा है कि, उसने 8 मरीजों के दिल के ऑपरेशन किए थे, जिनमें से अबतक 7 की मौत हो चुकी है। इसपर आरोप हैं कि, इसके पास डॉक्टरी की डिग्री भी नहीं है।

लंदन के कार्डियोलॉजिस्ट ने किया ट्वीट

Mission Hospital Case
सात ह्दय रोगियों की मौत का मामला विश्व पटल पर भी चर्चा में आ गया है। इसकी जानकारी लंदन के कार्डियोलॉजिस्ट असोसिएशन को भी लगी है, जिसके चलते उनकी ओर से भी डॉक्टर एन. जॉन केम को फर्जी बताया है। असोसिएशन की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, एन. जॉन केम उनके यहां से है ही नहीं।

सीएम मोहन के कड़े निर्देश

इधर, मामला गर्माने के बाद से फरार चल रहे फर्जी डॉ. एन. जॉन केम को लेकर मुक्यमंत्री मोहन यादव का भी कड़ा रुख सामने आया है। सीएम ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

भाजपा नेता की महंगी होटल में डाला था डेरा

1 जनवरी 2025 को कार्डियोलॉजिस्ट एनजोन केन ने मिशन अस्पताल में ज्वाइंनिग की थी। तभी से वह भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय राय की होटल में ठहरा हुआ था। करीब एक महीने तक सागर नाका क्षेत्र में संचालित उत्सव बिलास होटल में डेरा जमाए हुए था।

शासकीय राशि के दुरुप्योग का आरोप

दमोह में मिशनरी अस्पताल में नकली डॉक्टर द्वारा हृदय रोगियों के ऑपरेशन किये गए थे। उपचार के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई थी। मिशनरी अस्पताल प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में अच्छादित है, जिससे शासकीय राशि का भी दुरूपयोग किया गया। शिकायत के बाद राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने जांच के आदेश जारी किये थे।
यह भी पढ़ें- सावधान! इस सड़क पर एक साथ घूम रहे हैं 4 बाघ, रोमांचित कर देगा वीडियो

सीएम योगी को फ्रांस भेजने की मांग कर चुका है डॉक्टर

Mission Hospital Case
इस फर्जी डॉक्टर ने पहले भी ब्रिटिश डॉक्टर एन जॉन केम के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लग चुका है। इसके द्वारा जुलाई 2023 में ट्वीट किया गया था। जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजने की मांग की थी। ताकि वह वहां हो रहे दंगों को रोक सकें। उस दौरान ट्वीट का कई नेताओं के द्वारा मजाक उड़ाया था। फर्जी डॉक्टर की योगी अदित्यनाथ के साथ फोटोशॉप की गई कई तस्वीरें भी पोस्ट हुई थीं

राहुल गांधी का उड़ा चुका है मजाक

Mission Hospital Case
फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव ने एन जॉन केम के एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते राहुल गांधी के लिए लिखा था कि वह (राहुल गांधी) इकलौता आदमी है। जो भारत में खाना खाता है, फिर फ्लाइट पकड़ता है, विदेश जाता है और वहां गंदगी फैलाता है।

Hindi News / Damoh / लंदन से आई खबर- डॉ. फर्जी है हमारे यहां से नहीं, FIR के बाद सीएम मोहन ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो