mp news: मध्यप्रदेश की देवास-शाजापुर संसदीय सीट से भाजपा सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने देवास कलेक्टर को फोन लगाकर साफ साफ कहा है कि ये उनका आखिरी कॉल है और अगली बार फेस टू फेस रोड पर मुलाकात होगी। पूरा मामला देवास शहर में खुली एक नई शराब दुकान का है जो कि मंदिर के पास खुली है और स्थानीय रहवासी उसका विरोध कर रहे हैं।
शहर में बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर AB रोड पर बिहारीगंज में भगवान भूतनाथ मंदिर के पास नई शराब दुकान खुल गई है। स्थानीय रहवासी मंदिर के पास खुली शराब दुकान का विरोध कर रहे हैं और कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से मंदिर के पास से शराब दुकान हटवाने की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई न होने से स्थानीय रहवासियों ने भाजपा सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी से मिलने पहुंचे और उन्हें अपनी परेशानी बताई।
लोगों की परेशानी सुन सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने कलेक्टर ऋतुराज सिंह को फोन लगाया और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे ऑफिस में बड़ी संख्या में लोग आए हैं जो बता रहे हैं कि मंदिर के बगल में शराब दुकान खुल गई है। जिस पर कलेक्टर ने सफाई देने की कोशिश की तो सांसद ने कहा कि आप मिस गाइड मत कीजिए। शराब दुकान बगल में है महिलाएं मंदिर में पूजा कैसे करेंगी। मैं शराब दुकान का विरोध नहीं कर रहा हूं उसकी जगह का विरोध कर रहा हूं। मेरी बात सुन लीजिए उसे हटवाना ही है और ये मेरा आखिरी कॉल है..अगर शराब दुकान नहीं हटी तो अगली बार फेस टू फेस रोड पर बात होगी और जिम्मेदार आप होगें।