एयर शंख को स्लाट मिलने के बाद उड़ान की संख्या 18 हो जाएगी।
शंख एयर कंपनी ने एयरपोर्ट प्रशासन से NOC के साथ टर्मिनल भवन में कार्यालय के लिए स्थान भी मांगा है। गुरूदीप सिंह ने जानकारी दी कि लखनऊ में शंख एयर का हेड आफिस स्थापित किया जा रहा है, जिससे देश और विदेश के लिए हवाई सेवा की शुरुआत होगी। इसी क्रम में लखनऊ-गोरखपुर के बीच उड़ान की योजना भी बनाई गई है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, गोरखपुर एयरपोर्ट पर बन रहे तीन एप्रन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मई माह के अंतिम सप्ताह तक शंख एयर को स्लाट आवंटित किए जाने की संभावना है। फिलहाल गोरखपुर के यात्रियों को कई शहरों तक सीधी हवाई सेवा उपलब्ध हो सकेगी। मौजूदा समय में गोरखपुर एयरपोर्ट से रोजना 12 उड़ानें होती हैं,एयर शंख को स्लाट मिलने के बाद यह संख्या 18 हो जाएगी।
निदेशक, गोरखपुर एयरपोर्ट
गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि शंख एयर की तरफ से लखनऊ समेत अन्य शहरों की उड़ान शुरू करने के लिए प्रस्ताव दिया गया है। नए एप्रन के निर्माण के बाद स्लाट दिए जाने के बारे में बातचीत चल रही है।