scriptरोडवेज बसों का बढ़ा किराया, मेरठ से गोरखपुर, लखनऊ, बरेली समेत कई रूटों पर महंगा हुआ सफर | Patrika News
गोरखपुर

रोडवेज बसों का बढ़ा किराया, मेरठ से गोरखपुर, लखनऊ, बरेली समेत कई रूटों पर महंगा हुआ सफर

एक अप्रैल से टोल टैक्स के रेट बढ़ाते ही परिवहन विभाग ने भी अपनी बसों के यात्री किराया बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं किस रूट पर कितना किराया बढ़ा।

गोरखपुरApr 02, 2025 / 09:57 am

Aman Pandey

UP Roadway Holi Special Bus Service

UP Roadway Holi Special Bus Service

टोल टैक्स बढ़ते ही रोडवेज बसों में किराया बढ़ गया है। मेरठ से यूपी दूसरे शहर और दिल्ली जाने वाली सभी रोडवेज बसों का टिकट पहले से महंगा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस संबंध में सोहराब गेट डिपो के प्रभारी आसिफ अली ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि टोल टैक्स बढ़ाए जाने के बाद रोडवेज पर भार पड़ना शुरू हो गया। इसकी वजह से मेरठ से लखनऊ, बरेली, अलीगढ़, दिल्ली के किराये में एक रुपया, मेरठ से गोरखपुर के प्रति यात्री किराये में दो रुपये और फिरोजाबाद के किराये में सबसे अधिक तीन रुपये प्रति यात्री बढ़ाए गए हैं।
मार्ग पुरानावर्तमान
मेरठ से गोरखपुर 1145 1147
मेरठ से लखनऊ 725 726
मेरठ से बरेली 349 350
मेरठ से फिरोजाबाद 429 432
मेरठ से अलीगढ़ 224 225
मेरठ से दिल्ली 154 155

Hindi News / Gorakhpur / रोडवेज बसों का बढ़ा किराया, मेरठ से गोरखपुर, लखनऊ, बरेली समेत कई रूटों पर महंगा हुआ सफर

ट्रेंडिंग वीडियो