इस्तीफे की बताई यह वजह
मोहम्मद कासिम ने जेडीयू से अपने इस्तीफे की वजह वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन को बताया है। हालांकि यह शुरुआत है, आने वाले समय में और भी मुस्लिम नेता जेडीयू छोड़ सकते है।वक्फ बिल का समर्थन करने से गहरा आघात लगा
मोहम्मद कासिम ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि हम जैसे लाखों करोड़ों भारतीय अटूट विश्वास था कि नीतीश कुमार विशुद्ध रूप से सेक्युलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब यह विश्वास टूट गया है। उन्होंने आगे लिखा कि वक्फ बिल संशोधन अधिनियम 2024 को लेकर जदयू के स्टैंड से भारतीय मुसलमानों और कार्यकर्ताओं को गहरा आघात लगा है।कई और नेता छोड़ सकते है पार्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलाम रसूल बलियावी समेत कई नेता जल्द ही पार्टी छोड़ सकते है। गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि इस बिल की कॉपी आते ही तुरंत मीटिंग बुलाई जाएगी। वहीं जेडीयू के मुस्लिम एमएलसी गुलाम गौस लगातार बिल को वापस लेने की मांग करने रहे हैं। यह भी पढ़ें