scriptशादी की खुशियां मातम में बदली; सड़क हादसे में टेम्पो चालक समेत दूल्हे की मां की मौत, 3 घायल | two died in dholpur accident | Patrika News
धौलपुर

शादी की खुशियां मातम में बदली; सड़क हादसे में टेम्पो चालक समेत दूल्हे की मां की मौत, 3 घायल

धौलपुर के बाड़ी उपखंड के चिलाचौंद में शादी की खुशियां पलभर में काफूर हो गई। सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में दूल्हे की मां की मौत हो गई। वहीं पिता, भुआ, बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।

धौलपुरApr 21, 2025 / 10:07 pm

Kamlesh Sharma

सरमथुरा (धौलपुर)। जिले के बाड़ी उपखंड के चिलाचौंद में शादी की खुशियां पलभर में काफूर हो गई। सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में दूल्हे की मां की मौत हो गई। वहीं पिता, भुआ, बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। पीडि़त परिवार करौली जिले के मासलपुर से भात नौतकर वापस लौट रहा था। घर से दो किमी पहले ही सड़क हादसा हो गया। हादसा हाइवे संख्या 11बी पर आंगई के समीप जीप व टेम्पो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में टेम्पो सवार एक महिला सहित दो की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक अस्पताल बाड़ी में भर्ती कराया।
सीओ नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि आंगई के समीप सडक़ हादसे में जीप एवं टेम्पो में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में ममता पत्नी किरोड़ी प्रजापति निवासी चिलाचौंद एवं टेम्पो चालक ऊंकार पुत्र बच्चूसिंह मीणा निवासी चिलाचौंद की मौत हो गई। वही किरोड़ी पुत्र तातिया निवासी चिलाचौंद, मोहिनी पुत्री किरोड़ी निवासी चिलाचौंद एवं सोमो पत्नी सोनू निवासी खरगपुर यूपी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं।
यह भी पढ़ें

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो चचेरे भाइयों की मौत, पूरे गांव में छाया मातम

सीओ ने बताया कि बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि टेम्पो से टकराने के बाद बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि पीछे से आ रही कार ने बोलेरो को बचाने का प्रयास किया लेकिन रफ्तार तेज होने के कारण चालक कंट्रोल नहीं कर सका तथा बोलेरो से टकरा कर पलट गई। लेकिन सवार बाल-बाल बच गए।

5 मई को पुत्र की शादी

चिलाचौंद निवासी किरोड़ी प्रजापति के इकलौते बेटे सचिन की शादी 5 मई की प्रस्तावित हैं। परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था और सोमवार को किरोड़ी पत्नी, बेटी व बहन के साथ मासलपुर ससुराल भात नौतने गया हुआ था। लौटते वक्त आंगई के समीप हादसा घटित हो गया।

Hindi News / Dholpur / शादी की खुशियां मातम में बदली; सड़क हादसे में टेम्पो चालक समेत दूल्हे की मां की मौत, 3 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो