scriptविस्थापित दुकानदार दूसरी जगह होंगे शिफ्ट या मिलेगा मुआवजा | Displaced shopkeepers will shift to another place or will get compensation | Patrika News
धौलपुर

विस्थापित दुकानदार दूसरी जगह होंगे शिफ्ट या मिलेगा मुआवजा

नगर परिषद सभागार में साधारण सभा की बैठक आहुत हुई। बैठक में अतिक्रमण के दौरान विस्थापित दुकानदारों को लेकर चर्चा की गई साथ ही पार्षदों ने अतिक्रमण के दौरान आ रही समस्याओं के साथ अन्य मुद्दे भी रखे। बैठक में निर्णय हुआ कि जिन विस्थापित दुकानदारों के पास परिषद से लिया हुुआ पट्टा है उनको दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा या उन्हें मुआवजा राशि दी जाएगी।

धौलपुरApr 22, 2025 / 07:22 pm

Naresh

– नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में लिया गया निर्णय

– सडक़ों और नालों पर हो रहे अतिक्रमण पर ही होगी कार्रवाई

धौलपुर. नगर परिषद सभागार में साधारण सभा की बैठक आहुत हुई। बैठक में अतिक्रमण के दौरान विस्थापित दुकानदारों को लेकर चर्चा की गई साथ ही पार्षदों ने अतिक्रमण के दौरान आ रही समस्याओं के साथ अन्य मुद्दे भी रखे। बैठक में निर्णय हुआ कि जिन विस्थापित दुकानदारों के पास परिषद से लिया हुुआ पट्टा है उनको दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा या उन्हें मुआवजा राशि दी जाएगी।
बैठक की शुरुआत नगर आयुक्त अशोक शर्मा ने अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान विस्थापित हुए दुकानदारों की बात रखते हुए की। जिसमें उपस्थित पार्षदों ने दुकानदारों को पक्का पट्टे के आधार पर अन्यंत्र जगह या फिर मुआवजा देने की बात की, जिस पर सभी के बीच सहमति बनी। बैठक में मैजूद पार्षदों ने परिषद पर बगैर समय दिए अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया। पार्षदों का कहना था कि शहर में हो रहा अतिक्रमण हट रहा है अच्छा है, लेकिन लोगों को अतिक्रमण हटाने से पहले कुछ दिन की मोहलत तो मिले। जिस पर आयुक्त ने अतिक्रमण हटाने मोहलत देने की बात की। तो वहीं पार्षदों ने पूर्व में नालों पर जारी किए गए पट्टों की बात करते हुए नगर परिषद की अधिकारियों को घेरा। पार्षदों का कहना था कि परिषद के अधिकारियों ने ही पहले नालों पर पट्टे जारी किए और अब उन्हीं लोगों को ही परेशानी भुगतनी पड़ रही है।
चौपाटी का होगा निर्माण, किराए पर मिलेंगी दुकानें

नगर आयुक्त ने बोर्ड की बैठक में बताया कि अतिक्रमण के दौरान विस्थापित ठेले वाले व छोटे दुकानदारों के लिए 5 करोड़ की लागत से चौपाटी का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें पीएम स्वनिधि योजना के तहत ब्याज पर ऐसे दुकानदारों को पक्की दुकानें आवंटित की जाएंगी। जिससे उनको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़े।
प्रत्येक वार्ड में विकास के लिए मिलेंगे 10 लाख

बोर्ड की बैठक में शहर के प्रत्येक वार्ड के लिए विकास कार्यों के लिए10 लाख रुपए की राशि भी आवंटित की जाएगी। यह निर्णय बोर्ड की बैठक में सभापित ने लिया। जिसमें सभी पार्षदों को अपने वार्ड में कराए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी परिषद में देनी होगी। जिसके लिए परिषद प्रत्येक वार्ड के लिए 10 लाख रुपए की राशि जारी करेगा।
जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि जलभराव की समस्या और जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण को दूर करने यह कार्रवाई की जा रही है। और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शहर को इन दिनों सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए भी कई कार्य किए जा रहे हैं। जो जल्द ही शहर में दिखने भी लगेंगे। शहर के नालों और सडक़ों का पुन: निर्माण भी कराया जाएगा।
परिषद की साधारण सभा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विस्थापित दुकानदारों के लिए अन्यंत्र जगह या फिर मुआवजा देने पर निर्णय लिया गया।

-अशोक शर्मा, नगर आयुक्त धौलपुर

Hindi News / Dholpur / विस्थापित दुकानदार दूसरी जगह होंगे शिफ्ट या मिलेगा मुआवजा

ट्रेंडिंग वीडियो