एसडीएम भगवत शरण त्यागी ने बिजली, जलदाय विभाग को विशेष आदेशित किया और कहां की भीषण गर्मी के चलते बिजली विभाग का प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे और जनता से मिलने वाली शिकायतों को तुरंत ही दूर करें। इस दौरान यदि आवश्यकता हो तो पहले ही अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर के साथ-साथ तार बदलने की कवायत की जाए ताकि आगामी गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी न हो। जलदाय विभाग को भी विभिन्न मोहल्ला एवं इलाकों में पेयजल आपूर्ति समय पर करने के लिए सख्त रूप से पाबंद किया गया।
चिकित्सा विभाग रहे अलर्ट एसडीएम ने चिकित्सा विभाग को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गर्मियों के मौसम में मरीजों की संख्या में वृद्धि होना स्वाभाविक है ऐसे में तमाम चिकित्सा विभाग के अधिकारी चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ बिना पूर्व अनुमति के छुट्टी नहीं लेंगे और गर्मी को देखते हुए सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखेंगे जनता की किसी भी शिकायत पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों को शहर में फैली गंदगी एवं साफ सफाई को लेकर सख्त आदेश दिए और कहा कि लोगों की शिकायतों में भी वृद्धि हुई है। अगर समय रहते नगर पालिका साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को सुदृढऱण नहीं किया गया तो विभाग के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में तहसीलदार उत्तमचंद बंसल, अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल, बिजली विभाग एईएन आरडी मीना, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गब्बर मीणा, पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी राकेश शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कल्याण सिंह मीणा सहित अन्य विभागों के आल्हा अधिकारी उपस्थित रहे।