5 मई को पुत्र की शादी चिलाचौंद निवासी किरोड़ी प्रजापति के इकलौते बेटे सचिन की शादी 5 मई की प्रस्तावित हैं। परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था और सोमवार को किरोड़ी पत्नी, बेटी व बहन के साथ मासलपुर ससुराल भात नौतने गया हुआ था। लौटते वक्त आंगई के समीप हादसा घटित हो गया।
तीन वांछित पकड़े, चोरी की 4 बाइक बरामद सैंपऊ. थाना पुलिस ने वांछित आरोपितों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए तीन जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 4 बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि एक प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपित अर्जुन उर्फ मटिया पुत्र नवाब सिंह हरिजन निवासी हरिजन बस्ती थाना कौलारी, सलीम पुत्र मोहम्मद अली निवासी बसई नवाब थाना कौलारी हाल महात्मानंद बगीची पुराना शहर धौलपुर एवं भानू प्रताप पुत्र राकेश ठाकुर निवासी सैंपऊ को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि गत 18 अप्रेल को निजेपाल सिंह गुर्जर निवासी भदियाना ने गत 9 अप्रेल को सैंपऊ बाजार से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एक मुश्त समझौता योजना लागू धौलपुर. मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एक मुश्त समझौता योजना वर्ष 2025-26 लागू की है। सचिव सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड ताराचन्द मेहरा ने बताया कि योजनान्तर्गत 1 जुलाई 2024 को अवधिपार की श्रेणी में वर्गीकृत बैंक के समस्त ऋण खाते योजना में पात्र होंगे। परन्तु राज्य सरकार की 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान के तहत वितरित किए गए ऋणों में से अवधिपार हो चुके ऋणी सदस्य इस योजनान्तर्गत राहत के पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार पात्र ऋणी सदस्य 1 जुलाई 2024 को अवधिपार थे उन्हे नियमानुसार अवधिपार ब्याज, दण्डनीय ब्याज, वसूली व्यय एवं अन्य व्यय पर 100 प्रतिशत की राहत प्रदान की जाएगी। मृतक प्रकरणों में देय राहत राशि के अलावा शेष वारिसान की ओर से ऋण खाते में बकाया सम्पूर्ण ऋण को जमा करवाकर ऋण खाता बन्द करवाना अनिवार्य होगा। संयुक्त ऋणियों के मामलों में किसी एक या अधिक ऋणियों की मृत्यु होने की स्थिति में कुल ऋण राशि में से मृतक श्रणी के हिस्से के अनुसार राहत दी जाएगी।