scriptसीकर में शादी समारोह के दौरान DJ वैन हादसा, दो साल के बच्चे और महिला की मौत | rajasthan-sikar-news-dj-ven-hadsa-two-year-old-child-or-women-died | Patrika News
सीकर

सीकर में शादी समारोह के दौरान DJ वैन हादसा, दो साल के बच्चे और महिला की मौत

DJ Ven Hadsa: जहां पास में ही गुलाब बाई 45 साल, और दो साल का बच्चा निर्मल आराम कर रहे थे।

सीकरApr 21, 2025 / 10:52 am

JAYANT SHARMA

Sikar Accident News: सीकर जिले के बलारा थाना इलाके में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक महिला और बच्चे की जान चली गई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को मुर्दाघर में रखवाया है। बलारा थाना पुलिस ने बताया कि गांव पुनिया का बास में एक शादी समारोह के दौरान यह घटना लापरवाही के कारण घटित हुई है। घटना रविवार रात को हुई है। जिसमें डीजे वैन की चपेट में आकर एक महिला और एक दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गांव में महावीर पूनिया के बेटे की शादी थी और मेल कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम स्थल पर टेंट और कैटरिंग के करीब 100 से 150 मजदूर काम कर रहे थे। टेंट के पीछे बर्तन धोने का काम चल रहा था, जहां पास में ही गुलाब बाई 45 साल, और दो साल का बच्चा निर्मल आराम कर रहे थे।
इसी दौरान डीजे वैन को टेंट के पीछे से घुमाया जा रहा था। ड्राइवर को यह अंदाजा नहीं था कि पीछे कोई लेटा हुआ है। डीजे वैन महिला और बच्चे के ऊपर से निकल गई, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को नजदीक ही झुंझुनूं जिले में स्थित नवलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बलारा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। मृतकों की पहचान गुलाब बाई पत्नी पूरिलाल निवासी पहाड़पुर, थाना मनोहरपुर, जिला झालावाड़ और मासूम निर्मल पुत्र कैलाश निवासी मदनपुरा, जिला झालावाड़ के रूप में हुई है।

Hindi News / Sikar / सीकर में शादी समारोह के दौरान DJ वैन हादसा, दो साल के बच्चे और महिला की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो