बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) को 58 रनों से हराने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम पांच मैच में चार जीतकर आठ अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गया है। वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली की टीम है। दिल्ली ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसने जीत हासिल की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चार मैच में तीन जीतकर छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स भी छह अंक के आठ चौथे स्थान पर है।
आईपीएल के पिछले 17 सीजन में 11 खिताब जीतने वाली तीन टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस सीज़न अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले गए पांच मैचों में से सिर्फ़ एक में जीत दर्ज की है, जबकि चार मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस के अब तक कुल दो अंक हैं और उनका नेट रन रेट -0.010 है। फिलहाल टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर बनी हुई है।
एमएस धोनी की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीज़न में अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक खेले गए पांच मैचों में से सिर्फ़ एक में जीत दर्ज की है, जबकि चार मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सिर्फ़ दो अंकों के साथ चेन्नई का नेट रन रेट -0.889 है और फिलहाल वह प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर मौजूद है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीज़न की शुरुआत शानदार जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसी कारण फिलहाल SRH प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है।
इस सीज़न के पहले ही मैच में SRH के बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, उसके बाद से टीम की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई और वह एक भी मैच में 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी।
हैदराबाद पांच मैचों में से सिर्फ़ एक में जीत दर्ज की है, जबकि चार मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सिर्फ़ दो अंकों के साथ हैदराबाद का नेट रन रेट -1.629 है और फिलहाल वह प्वाइंट्स टेबल में अंत पर मौजूद है।