आईपीएल में LSG vs CSK हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तो दोनों का कुल पांच बार आमना-सामना हुआ है। इन पांच मैचों में से एलएसजी ने तीन मुकाबले अपने नाम किए है। वहीं, सीएसके के हाथ सिर्फ एक जीत ही लगी है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इस तरह अभी तक एलएसजी का पलड़ा भारी रहा है।
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में LSG vs CSK हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अगला मैच अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। इसलिए इन दोनों के बीच इकाना के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालना जरूरी है। इकाना में इन दोनों टीमों का सामना आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दो बार हुआ है। इनमें से एक मैच एलएसजी ने जीता है तो एक मैच बेनतीजा रहा है। इसका मतलब है कि अब तक सीएसके उसे घर में मात नहीं दे सकी है। IPL में LSG vs CSK के मैचों पर एक नजर
1. एलएसजी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की (मुंबई, 31 मार्च 2022)
2. सीएसके 12 रन से जीता (चेन्नई, 3 अप्रैल 2023) 3. कोई नतीजा नहीं (लखनऊ, 3 मई 2023) 4. एलएसजी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की (लखनऊ, 19 अप्रैल 2024) 5. एलएसजी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की (चेन्नई 23 अप्रैल 2024)