मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जिस कारण बड़े स्कोर बनते हैं।
आईपीएल 2025 में अब तक यहां टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर बनाए हैं और विपक्षी टीम पर दबाव डाला है। इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के केवल सात मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मैच तो रन चेज करने वाली टीम ने तीन मैच खेले हैं।
ओस बन सकती है बड़ा फैक्टर
बता दें कि मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक खेले गए मैचों में ओस काफी कम नजर आई थी, लेकिन अब यहां भी ओस को बड़ा फैक्टर माना जा रहा है। ओस की संभावना के बीच यहां अब टॉस बेहद अहम होने वाला है। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है। पिछले मैच में भी बना था बड़ा स्कोर
मुल्लांपुर में खेले गए पिछले मैच में भी 200+ स्कोर बना था। उस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 219 रन टांगे थे। इसके बाद पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को महज 201 रन पर ही रोक दिया था और 18 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। इससे पहले राजस्थान ने 205 रन बनाकर पंजाब को 155 रन पर रोकते हुए जीत दर्ज की थी।