8 मैच जीतने से प्लेऑफ टिकट होगी कन्फर्म!
आईपीएल में 8 मैच जीतने के बाद आपके प्लेऑफ की टिकट लगभग कन्फर्म मानी जाती है। सनराइजर्स के पास अब सिर्फ 8 मैच बचे हैं और उन्हें अगले दौर में जगह पक्की करने के लिए कम से कम 6 मैच जीतने होंगे। जिस तरह से उनका प्रदर्शन इस सीजन रहा है, उसे देखते हुए ये काम आसान नहीं लगता है। हैदराबाद की टीम को मुंबई इंडियंस के साथ 2 मैच खेलने हैं, जो पिछले मैच में शानदार जीत के साथ पटरी पर लौट चुकी है। इसके बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स से दो दो हाथ करना है। सनराइजर्स के आखिरी तीन मैच कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ होंगे। ये तीनों टीमें इस सीजन प्लेऑफ्स की बड़ी दावेदारों में से एक हैं। अगर सनराइजर्स को प्लेऑफ्स में जगह बनानी है तो उन्हें अब कोई गलती नहीं करनी होगी। एक गलती उनपर भारी पड़ सकती है और टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो सकती है। 8 में से 6 मैच जीतना नामुमकिन तो नहीं है लेकिन सनराइजर्स के प्रदर्शन को देखते हुए मुश्किल जरूर लग रहा है।
SRH की राह हुई मुश्किल
सनराइजर्स को न सिर्फ अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है, बल्कि इस सीजन जो प्लेऑफ की दावेदार टीमें हैं, उनके खराब प्रदर्शन की भी उम्मीद करनी होगी। क्योंकि अगले दौर में सिर्फ 4 टीमें पहुंचेंगी। फिलहाल, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स अगले दौर में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार हैं। अब तक किसी भी टीम के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद खत्म नहीं हुई है लेकिन राह मुश्किल जरूर हुई है और उसी लिस्ट में हैदराबाद की टीम शामिल है।