scriptLSG vs CSK Pitch Report: क्या आज फिर कहर बरपाएंगे निकोलस पूरन या चलेगा नूर की फिरकी का जादू, पढ़ें इकाना की पिच रिपोर्ट | Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings ekana stadium pitch report in hindi Nicholas Pooran Noor Ahmed | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs CSK Pitch Report: क्या आज फिर कहर बरपाएंगे निकोलस पूरन या चलेगा नूर की फिरकी का जादू, पढ़ें इकाना की पिच रिपोर्ट

LSG vs CSK Pitch Report: आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच आज सोमवार 14 अप्रैल को रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस मैच में क्‍या फिर निकोलस पूरन का बल्‍ला चलेगा या फिर नूर अहमद का जादू देखने को मिलेगा। आइये जानते इकाना स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट-

भारतApr 14, 2025 / 09:08 am

lokesh verma

LSG vs CSK Pitch Report: आईपीएल 2025 अब बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। अब यहां से हर टीम के लिए हर एक मुकाबला बेहद महत्‍वपूर्ण है। इस सीजन का 30वां मैच आज सोमवार 14 अप्रैल लखनऊ के भारत रत्‍न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर एलएसजी जहां अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी तो वहीं, लगातार पांच मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर खिसक चुकी सीएसके वापसी की उम्‍मीद से से उतरेगी। इस मैच में सबकी नजर लखनऊ के सुपरस्‍टार निकोलस पूरन और चेन्‍नई के नूर अहमद पर होंगी। पूरन जहां 6 मैच में 349 रन के साथ सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज है तो वहीं नूर अहमद 6 मैच में 12 विकेट के साथ इस सीजन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आइये इस मैच से पहले इकाना स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। 

इकाना स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

इकाना स्‍टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पहली पारी का औसत स्कोर करीब 165 रन है। हालांकि, कई मौकों पर 180+ स्कोर भी बने हैं। पिछले ही मैच में गुजरात टाइटंस ने 180 रन बनाए थे। इस लक्ष्‍य को लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। यहां रन चेज करने वाली टीमों का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। यहां पिछले 15 में से 10 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यहां दूसरी पारी में ओस बड़ा फैक्‍टर रहता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम

एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ, मिशेल मार्श, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी, आरएस हैंगर और आर्यन जुयाल।
यह भी पढ़ें

सीएसके को डरा सकते हैं एलएसजी के आंकड़े, जानें IPL में अब तक कौन किस पर पड़ा भारी

चेन्नई सुपर किंग्स टीम 

रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, कमलेश नागरकोटी, शेख रशीद, जेमी ओवरटन, दीपक हुडा, श्रेयस गोपाल, सैम कुरेन, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी और मुकेश चौधरी।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs CSK Pitch Report: क्या आज फिर कहर बरपाएंगे निकोलस पूरन या चलेगा नूर की फिरकी का जादू, पढ़ें इकाना की पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो