scriptAbhishek Sharma ने आईपीएल में रचा इतिहास, एक साथ चकनाचूर किए कई बड़े रिकॉर्ड | Abhishek Sharma broken many big records by scoring an explosive century in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

Abhishek Sharma ने आईपीएल में रचा इतिहास, एक साथ चकनाचूर किए कई बड़े रिकॉर्ड

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 141 रन की तूफानी पारी खेल इतिहास रच दिया है। वह सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने कई और रिकॉर्ड भी तोड़े हैं।

भारतApr 13, 2025 / 11:37 am

lokesh verma

Abhishek Sharma Record
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आखिरकार आईपीएल 2025 में वह प्रदर्शन कर दिखाया, जिसकी उनसे अपेक्षा थी। हालांकि यह इस सीजन में उनके छठे मैच में सनराइजर्स की केवल दूसरी जीत थी, लेकिन अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। महज 55 गेंदों पर 14 चौके और 10 छक्‍कों की मदद से 141 रनों की आतिशी खेलने वाले अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है, क्योंकि इस प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स के 246 रनों के टारगेट को 18.3 ओवर में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

भारतीय बल्‍लेबाज का व्‍यक्तिगत सर्वाधिक स्‍कोर

यह आईपीएल में अभिषेक का पहला शतक था। खास बात यह है कि वे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो शतक ठोक चुके हैं। इन शतकों के साथ अभिषेक के नाम दो बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुके हैं। बाएं हाथ की इस बैटिंग सनसनी ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय के साथ आईपीएल में भी किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। अभिषेक का 141 रनों का स्कोर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई उनकी 135 रनों की पारी भी किसी भारतीय के लिए सबसे बड़ी टी20 पारी है। अभिषेक ने इसी साल फरवरी में वानखेड़े स्टेडियम में यह पारी खेली थी।

डेविड वार्नर का रिकॉर्ड भी तोड़ा

अभिषेक शर्मा ने व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। यह इस टीम के लिए बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है, क्योंकि अभिषेक ने डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले किसी बल्लेबाज ने सनराइजर्स के लिए एक पारी में 10 छक्के भी नहीं लगाए थे। अभिषेक ने इस पारी में 24 बाउंड्री लगाई। उन्होंने 19 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और वह 20 से कम गेंदों पर तीन बार ऐसा कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें

अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की धमाकेदार पारी को लेकर किया खुलासा, बोले- सुबह ही किया था ये ‘टोटका’

आईपीएल का पांचवां सबसे तेज शतक

अभिषेक को शतक तक पहुंचने में 40 गेंद लगीं, जो आईपीएल इतिहास में पांचवीं सबसे तेज पारी है। भारतीय बल्लेबाजों में युसुफ पठान के नाम सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 37 गेंदों पर बनाया था। वहीं, आईपीएल में सबसे तेज शतक का ओवरऑल रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में सिर्फ 30 गेंदों पर आरसीबी के लिए यह पारी खेली थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Abhishek Sharma ने आईपीएल में रचा इतिहास, एक साथ चकनाचूर किए कई बड़े रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो