यह भी पढ़ें: एमपी में दो से अधिक संतानों पर बर्खास्तगी पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
बारिश के कारण किसान अपनी कटी हुई फसलों को बचाने के लिए तिरपालों से ढंकते नजर आए। वहीं तेज बूंदाबांदी से हार्वेस्टरों व रीपर मशीनों से कटाई रुक गई हालांकि मजदूरों से कटाई का दौर जारी रहा। किसानों के मुताबिक फसलों की कटाई चल रही है और ऐसे में बारिश होती है तो फसलों में नुकसान का डर है।
मौसम अधिकारियों के मुताबिक दो चक्रवातीय परिसंचरण बने हुए हैं, जिनमें एक तो उत्तर-पूर्वी राजस्थान व दक्षिण हरियाणा के ऊपर और दूसरा उत्तर-पश्चिमी मप्र में चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। इनकी वजह से मौसम में बदलाव हुआ और अरब सागर से नमी आने से अचानक बादल छा गए व बूंदाबांदी हुई।