दसवीं में सवा तीन लाख गणित में फेल, पास की मार्कशीट
बीते साल दसवीं गणित में तीन लाख 20 हजार स्टूडेंट फेल हुए। योजना के चलते इनके पास पास की मार्कशीट है। कक्षा दसवीं में बेस्ट ऑफ फाइव योजना के तहत छह में पांच विषय में पास होने पर भी स्टूडेंट को पास होने की मार्कशीट दी गई। इसमें गणित और अंग्रेजी में फेल होने वाले सबसे ज्यादा थे।
अप्रेल से जुलाई तक कोर्स, रिसोर्स पर्सन देंगे ट्रेनिंग
यह कोर्स अप्रेल के महीने में कराया जाएगा। इसके अलावा 16 जून से 20 जुलाई तक संचालन होगा। सरकारी हाई और हायर सेकण्डरी स्कूलों में संचालन होगा। ट्रेनिंग के शिक्षा विभाग ने रिसोर्स पर्सन तैयार किए हैं।