अधिकारियों का तर्क- मोबाइल से एंट्री में तकनीकी दिक्कत, जिससे आया अंतर
अधिकारियों ने कहा कि डाटा एंट्री नहीं हो पाई, क्योंकि हर जिले में किताबें पहुंचीं, लेकिन डाटा एंट्री में कमी आई, जिससे किताबों की संख्या में अंतर दिखा। अधिकारियों के मुताबिक किताबें बांटने के जिलावार प्रगति रिपोर्ट में सभी किताबें बांटी गईं।…..
हर बच्चे तक किताबें पहुंच सकें, इसकी मॉनीटरिंग के लिए ट्रैकिंग प्रणाली विकसित की गई। राज्य से ब्लॉक और स्कूल स्तर पर सभी किताबें पहुंची हैं। लेकिन वितरण के बाद डाटा एंट्री में कुछ दिक्क्कत आई।