scriptएमपी कांग्रेस में बड़ा बदलाव, मोहल्ला-पंचायत-मंडलम- ब्लॉक और नए जिलाध्यक्षों की कवायद तेज | Mohalla-Panchayat-Mandalam-Block and new District Presidents exercise in MP Congress | Patrika News
भोपाल

एमपी कांग्रेस में बड़ा बदलाव, मोहल्ला-पंचायत-मंडलम- ब्लॉक और नए जिलाध्यक्षों की कवायद तेज

MP Congress खास बात यह है कि पार्टी में अब भाई-भतीजावाद और पट्ठावाद को दरकिनार कर नए अध्यक्षों, पदाधिकारियों की नियुक्तियां मैरिट के आधार पर की जाएंगी।

भोपालMar 17, 2025 / 06:46 pm

deepak deewan

Mohalla-Panchayat-Mandalam-Block and new District Presidents exercise in MP Congress

Mohalla-Panchayat-Mandalam-Block and new District Presidents exercise in MP Congress

MP Congress देशभर में लगातार चुनावी हार का सामना कर रही कांग्रेस ने अब मध्यप्रदेश में पार्टी संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू की है। उज्जैन सहित प्रदेशभर में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। नए जिलाध्यक्ष दो महीने में नियुक्त होंगे। इसके साथही गांव व पंचायत स्तर पर कमेटियों का भी गठन होने वाला है। उज्जैन में अप्रेल के पहले पखवाड़े तक कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। खास बात यह है कि पार्टी में अब भाई-भतीजावाद और पट्ठावाद को दरकिनार कर नए अध्यक्षों, पदाधिकारियों की नियुक्तियां मैरिट के आधार पर की जाएंगी।
पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस यह साल संगठन संघर्ष पर्व के रूप में मना रही है। इसको लेकर हाल ही में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी व जिलाध्यक्ष जीतू पटवारी ने उज्जैन में कार्यकर्ता सम्मेलन किया था।
संगठन संघर्ष पर्व का उद्देश्य बूथ व ब्लॉक लेवल पर पार्टी को मजबूत करना है। इसके लिए निकट भविष्य में मोहल्ला व पंचायत कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी 25-25 सदस्यों की रहेगी। मोहल्ला, पंचायत, मंडलम, ब्लॉक कमेटी की समय-समय पर ट्रेनिंग भी होगी। इस बदलाव में कांग्रेस जहां पुराने अनुभवी नेताओं के अनुभव का लाभ लेगी वहीं क्षमतावान युवाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। दावा यह भी है कि नई नियुक्तियां भाई-भतीजावाद या पट्ठावाद के आधार पर नहीं बल्कि मैरिट के आधार पर होंगी।
यह भी पढ़ें: एमपी की बड़ी नदी सूखी, 470 किमी लंबे इलाके में मच गया हाहाकार

बदलावों से भरे रहेंगे दो महीने
दो महीने में कांग्रेस के विभिन्न पदों पर कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें मोहल्ला व पंचायत कमेटी गठन के साथ ही मंडलम, ब्लॉक और जिला स्तर पर नई नियुक्तियों की संभावना है। उज्जैन जिले में भी जिलाध्यक्ष पद पर बदलाव व नई कार्यकारिणी गठन की संभावना है।
बता दें कि हाल ही में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष कमल पटेल ने कहा था, मुझे दोबारा मौका मिलता है तो 20 घंटे काम करूंगा और किसी अन्य कार्यकर्ता को मौका दिया गया तो 22 घंटे काम करूंगा।

जिला केंद्रित होगी कांग्रेस की राजनीति

नए बदलाव में कांग्रेस जिलास्तर पर पार्टी को मजबूत करने की तैयारी कर रही है। इसमें जिलाध्यक्ष को पॉवर देकर उनके हाथ मजबूत किए जाएंगे। अभी तक समन्वय समिति प्रदेश स्तर पर होती थी, उसे अब जिलास्तर पर पीएसी (पॉलिटीकल अफेयर कमेटी) के रूप में गठित किया जाएगा। इसमें मोर्चा व संगठन पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पीएसी जिला प्रभारी के अंतर्गत कार्य करेगी।
कांग्रेस के जिला प्रभारी अमित शर्मा के अनुसार पार्टी को और मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन संघर्ष पर्व मनाया जा रहा है। मोहल्ला व पंचायत कमेटियों का गठन होगा। दो महीने में नई नियुक्तियां की जाएगी। जिलाध्यक्ष की शक्तियां बढ़ाई जाएंगी। जिलास्तर पर ही पीएसी गठित की जाएंगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी कांग्रेस में बड़ा बदलाव, मोहल्ला-पंचायत-मंडलम- ब्लॉक और नए जिलाध्यक्षों की कवायद तेज

ट्रेंडिंग वीडियो