बता दें कि बरासों में रविवार को पंचकल्याणक महोत्सव का समापन किया गया था। राज्य के मंत्री राकेश शुक्ला ने बताया कि सुमेरू महातीर्थ 12 बीघा जमीन पर विकसित होगा। दंदरौआ धाम के महंत रामदास ने बताया कि चिकित्सा की दृष्टि से हॉस्पिटल और बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालय, कॉलेज बनने से क्षेत्र का विकास होगा।
तीर्थ क्षेत्र में 414 फीट ऊंचा सुमेरु पर्वत बनेगा, जिसकी लागत लगभग 400 करोड़ रुपए होगी। सुमेरु पर्वत की चौड़ाई 171 फीट होगी। पर्वत के साथ ही तीर्थ क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों पर भी 400 से 600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सुमेरु पर्वत की आधारशिला रखने के साथ ही जल्द ही कार्य शुरु होने की बात कही जा रही है।