scriptएमपी में सरकार बनाएगी 414 फीट ऊंचा पहाड़, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया शिलान्यास | CM Dr. Mohan Yadav laid the foundation stone of 414 feet high Sumeru mountain | Patrika News
भोपाल

एमपी में सरकार बनाएगी 414 फीट ऊंचा पहाड़, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया शिलान्यास

Sumeru mountain एमपी में अब राज्य सरकार बड़ा पहाड़ भी बनाएगी। यह 414 फीट ऊंचा होगा।

भोपालMar 17, 2025 / 05:55 pm

deepak deewan

Sumeru mountain

Sumeru mountain

एमपी में अब राज्य सरकार बड़ा पहाड़ भी बनाएगी। यह 414 फीट ऊंचा होगा। इस पर्वत का सीएम डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली शिलान्यास किया। भिंड के तीर्थ क्षेत्र बरासों में विश्व का सबसे ऊंचा (414 फीट) सुमेरू पर्वत बनने जा रहा है। रविवार को सीएम द्वारा इसका भोपाल से वर्चुअली शिलान्यास किया गया। जैन समाज के इस पवित्र स्थल को लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा। इस मौके पर साधु-संतों की मौजूदगी के साथ बड़ी संख्या में जैन समुदाय के महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग भी उपस्थित थे। पर्वत के विकास के साथ ही सुमेरू तीर्थ क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी।
बरासों को पर्यटन स्थल बनाने के लिए जैन समाज द्वारा भी करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। सुमेरू पर्वत को भगवान महावीर स्वामी का प्रतीक बताया गया है। जैन मुनि सुबल सागर ने इसके विकारस के लिए सर्वसमाज से सहयोग मांगा है।
यह भी पढ़ें: एमपी की बड़ी नदी सूखी, 470 किमी लंबे इलाके में मच गया हाहाकार

बता दें कि बरासों में रविवार को पंचकल्याणक महोत्सव का समापन किया गया था। राज्य के मंत्री राकेश शुक्ला ने बताया कि सुमेरू महातीर्थ 12 बीघा जमीन पर विकसित होगा। दंदरौआ धाम के महंत रामदास ने बताया कि चिकित्सा की दृष्टि से हॉस्पिटल और बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालय, कॉलेज बनने से क्षेत्र का विकास होगा।
बरासो तीर्थ क्षेत्र विकास के साथ ही जिलेभर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। तपस्वी जैनाचार्य 108 सुबल सागर महाराज ने बताया कि सुमेरु पर्वत के अलावा बरासो तीर्थ क्षेत्र में अस्पताल, विद्यालय, गौशाला, धर्मशाला आदि का निर्माण भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में दो से अधिक संतानों पर बर्खास्तगी पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

तीर्थ क्षेत्र में 414 फीट ऊंचा सुमेरु पर्वत बनेगा, जिसकी लागत लगभग 400 करोड़ रुपए होगी। सुमेरु पर्वत की चौड़ाई 171 फीट होगी। पर्वत के साथ ही तीर्थ क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों पर भी 400 से 600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सुमेरु पर्वत की आधारशिला रखने के साथ ही जल्द ही कार्य शुरु होने की बात कही जा रही है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में सरकार बनाएगी 414 फीट ऊंचा पहाड़, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया शिलान्यास

ट्रेंडिंग वीडियो