सादे कपड़ों में खुराफातियों पर नजर रखें हैं पुलिसकर्मी
एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मार्ग पर लगातार निगरानी की जाए। सुरक्षा के मद्देनजर 4 सीओ फोर्स के साथ तैनात किए गए हैं। इसके अलावा चार थाना प्रभारी, 12 इंस्पेक्टर, 59 दरोगा, 131 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, 24 महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा छह क्यूआरटी का भी गठन किया गया है। जिसमें 50 पुलिसकर्मी शामिल हैं। सुरक्षा में एक कंपनी पीएसी भी लगाई गई है। एसएसपी ने बताया कि राम बारात के मार्ग पर जगह-जगह पुलिस टीम की तैनाती की गई है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की हो रही है। सादे कपड़ों में पुलिस भीड़ में शामिल होकर खुराफातियों पर नजर रखे हुए हैं।
164 साल पुराने रथ की शोभायात्रा
रामलीला सभा कमेटी के प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि 164 साल पुराने लकड़ी के रथ को सजाया गया है। रामलीला की शुरुआत दौर से ही हर वर्ष रथ को सिर्फ राम बरात के लिए ही निकाला जाता है। रथ पर भगवान श्रीराम, देवी सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी के स्वरूप सवार होकर शहर में निकले। यात्रा की शुरुआत रामलीला सभा के अध्यक्ष राजू मिश्रा मोर्चाबंदी के साथ की। रथ पर कमेटी के संरक्षक अनुपम कपूर व डॉ. विनोद पागरानी भी रहेंगे। राम बरात में नृसिंह मंदिर से एक रथ व दो ट्रॉलियां निकलेंगी। इसके बाद कुतुबखाना पर चाहबाई की ओर से आ रहीं अन्य झांकियां भी इसमें शामिल होंगी।