scriptहोली से पहले बरेली में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, चाचा-भतीजे की गोलियों से भूनकर हत्या | Patrika News
बरेली

होली से पहले बरेली में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, चाचा-भतीजे की गोलियों से भूनकर हत्या

फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार चाचा-भतीजे को घेरकर बदमाशों ने गोलियों से भून डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ फरीदपुर और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

बरेलीMar 13, 2025 / 11:11 am

Avanish Pandey

play icon image
बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार चाचा-भतीजे को घेरकर बदमाशों ने गोलियों से भून डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ फरीदपुर और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

संबंधित खबरें

खेत की ओर जा रहे थे, घात लगाकर किया हमला

दौलत खां (55) और उनके भतीजे रईस खां (26) गुरुवार सुबह बाइक से बुखारा रोड स्थित निर्माणाधीन कॉलोनी के पास से खेतों की ओर जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने असलहे लहराते हुए उन्हें घेर लिया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

पीठ और सीने पर मारी गोलियां, मौके पर मौत

हमलावरों ने रईस खां के सीने और कंधे पर गोली मारी, जबकि दौलत खां की पीठ में दो गोलियां दागी गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

2018 के विवाद में गई दो और जानें

प्राथमिक जांच में इस हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश का शक जताया जा रहा है। 2018 में गांव के ही नन्हे मिस्त्री की हत्या हुई थी, जिसमें दौलत खां का नाम सामने आया था। तभी से दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था। आशंका है कि इसी रंजिश के चलते गुरुवार को दौलत खां और उनके भतीजे रईस खां की हत्या कर दी गई।

पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों की तलाश जारी

घटना के बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों से जानकारी जुटा रही हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / Bareilly / होली से पहले बरेली में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, चाचा-भतीजे की गोलियों से भूनकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो