scriptबरेली में प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी | Teenager commits suicide due to love affair in Bareilly, police engaged in investigation | Patrika News
बरेली

बरेली में प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

किशोरी ने अपने कमरे में दुपट्टे से पंखे के सहारे फांसी लगा ली। देर रात जब परिजनों ने देखा कि उसका कमरा अंदर से बंद है और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा बेटी फंदे से लटकी हुई थी।

बरेलीMar 13, 2025 / 03:05 pm

Avanish Pandey

बरेली। फरीदपुर क्षेत्र में बुधवार रात 17 वर्षीय किशोरी ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार और गांव में गमगीन माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
किशोरी ने अपने कमरे में दुपट्टे से पंखे के सहारे फांसी लगा ली। देर रात जब परिजनों ने देखा कि उसका कमरा अंदर से बंद है और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा बेटी फंदे से लटकी हुई थी। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मोबाइल फोन कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

फरीदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार यह पता लगाया जा रहा है कि क्या आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग ही था, या कोई और वजह भी हो सकती है।

किशोरी के करीबी दोस्तों से पूछताछ कर रही पुलिस

युवती की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस घटना को लेकर शोक का माहौल है। पुलिस ने किशोरी के परिजनों और करीबी दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है। फरीदपुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / बरेली में प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

ट्रेंडिंग वीडियो