सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फील्ड यूनिट की जांच में यह सामने आया कि धमाका सिलेंडर फटने से नहीं बल्कि वैक्यूम बनने के कारण हुआ।
घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
बारादरी पुलिस के मुताबिक सुबह 5:20 बजे एजाज नगर गौटिया निवासी अफसर हुसैन ने पुलिस को सूचना दी कि मोहल्ले के असलम के घर में करीब 20 मिनट पहले तेज धमाका हुआ, जिससे घर के दरवाजे, खिड़कियां और छत क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि असलम और आमिर, दो भाई अपने परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहते थे। ग्राउंड फ्लोर पर जरी का काम होता था, जबकि परिवार ऊपरी मंजिल पर रहता था। मकान के पिछले हिस्से में बाथरूम बना था। घर की खिड़कियां और दरवाजे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मिले।
घर में वैक्यूम बनने से हुआ धमाका
जांच में अनुमान लगाया गया कि विस्फोट गीजर के गैस लीकेज से हो सकता है, लेकिन मौके पर कोई गीजर नहीं मिला। फील्ड यूनिट की जांच में सामने आया कि खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज हुई थी, और घर में वेंटिलेशन न होने के कारण वैक्यूम बन गया। सेहरी के बाद जैसे ही असलम ने बीड़ी जलाने के लिए माचिस जलाई, वैक्यूम की वजह से धमाका हो गया। हालांकि पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है ताकि किसी अन्य संभावित कारण का पता लगाया जा सके।