scriptBallia News: जिस कार की पूजा करने गया था परिवार उसी की विंडो में फांस कर मासूम की मौत, अचानक शीशा ऊपर आने से हुआ हादसा | Ballia News: An innocent child died after getting stuck in the window of the car in which the family had gone to perform puja, the accident happened when the glass suddenly came up | Patrika News
बलिया

Ballia News: जिस कार की पूजा करने गया था परिवार उसी की विंडो में फांस कर मासूम की मौत, अचानक शीशा ऊपर आने से हुआ हादसा

कार का शीशा ऊपर आने से उसमे फंस कर मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन उसी कार की पूजा करने हेतु मंदिर गए थे।

बलियाMar 12, 2025 / 07:28 am

Abhishek Singh

बलिया जिले के बेल्थरा में कार का शीशा ऊपर आने से उसमे फंस कर मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन उसी कार की पूजा करने हेतु मंदिर गए थे।
मां के सामने बेटे की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के चकिया निवासी रोशन ठाकुर का परिवार चन्दाडीह गांव स्थित मातु जी महारानी मंदिर में अपनी नई बलेनो कार की पूजा कराने गया था। वापसी के दौरान रोशन ठाकुर का डेढ़ वर्षीय पुत्र रेयांश उर्फ कान्हा कार की पिछली सीट पर बैठा था। कार की खिड़की थोड़ी खुली थी। कान्हा खिड़की से बाहर झांक रहा था। इसी दौरान उसके हाथ से पावर विंडो का स्विच दब गया। इससे उसकी गर्दन खिड़की में फंस गई। मां ने तुरंत विंडो के शीशे को हटाया परंतु मासूम की गर्दन एक तरफ लुढ़क गई। परिजन तुरंत उसे वहां से अस्पताल ले गए परंतु डॉक्टर ने बच्चे को मऊ रेफर कर दिया। मऊ के डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा कि परिवार में बेटी की शादी के दौरान यह नई कार खरीदी गई थी।

Hindi News / Ballia / Ballia News: जिस कार की पूजा करने गया था परिवार उसी की विंडो में फांस कर मासूम की मौत, अचानक शीशा ऊपर आने से हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो