मारपीट में कई घायल, पुलिस जांच में जुटी
क्रिस्टल बरातघर के मैनेजर बिजनौर निवासी अमनदीप सिंह ने बारादरी पुलिस को बताया कि उनके बरातघर में जैविक खाद बनाने वाली एक कंपनी लोगों को प्रशिक्षण दे रही थी। महाकाल सेना के कार्यकर्ता सौरभ पाल, राघव मिश्रा, विनय प्रताप सिंह, विमल यादव, रामबाबू त्रिपाठी व दस अज्ञात लोग एक साथ आए और अवैध प्रशिक्षण के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट में बरातघर के कर्मचारी अमन कुमार, अंकित शर्मा और रामसच्चे शाक्य घायल हो गए। आरोपियों ने तोड़फोड़ भी की। घटना से वहां अफरातफरी मच गई। कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बरातघर के प्रबंधक ने सौरभ पाल समेत पांच लोगों को नामजद कर दस अज्ञात लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई एफआईआर
दूसरे पक्ष के सौरभ पाल के मुताबिक रामपुर जिले के मिलक भैसोड़ी निवासी मुस्तफा ने बरातघर में अवैध वसूली की शिकायत की थी। इस पर वह कार्यकर्ताओं के साथ बरातघर पहुंचे थे। वहां अमनदीप और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से पीटा। मारपीट में पचास हजार रुपये और मोबाइल फोन भी गिर गया। पुलिस का कहना है कि मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।