211 विद्यालयों में नहीं है बिजली, गर्मी में होगी परेशानी
जिले के 1232 विद्यालयों में से 211 विद्यालयों में अभी तक विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो पाया है जिसके कारण अप्रेल में बच्चे गर्मी से बेहाल होंगे। इन विद्यालयों में विद्युतीकरण कार्य के लिए सर्व शिक्षा अभियान की ओर से 25 लाख रुपए विद्युत विभाग को प्रदान भी कर दिए हैं लेकिन अभी तक विद्युत विभाग ने यहां विद्युतीकरण का कार्य नहीं किया है।
450 विद्यालयों में नहीं है बाउंड्री वॉल
जिला मुख्यालय में राम जानकी मंदिर के समीप संचालित प्राथमिक विद्यालय का भवन काफी जर्जर है जिसकी मरम्मत अभी तक नहीं हुई है। यहां 40 बच्चे अध्ययनरत है। इसी तरह अनूपपुर विकासखंड के ग्राम जोरा तलवा का प्राथमिक विद्यालय का भवन भी जर्जर है। आए दिन छत का प्लास्टर गिरता है। कभी भी दुर्घटना हो सकती है। यहां 30 बच्चे पंजीकृत है। कोतमा के बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय भी काफी पुराना हो चुका है। छत से प्लास्टर गिरता रहता है। जिले भर के 450 विद्यालय ऐसे हैं जहां बाउंड्री वॉल न होने के कारण सड़क किनारे स्थित इन विद्यालयों में खेलने के दौरान बच्चों के दुर्घटनाग्रस्त होने का डर बना रहता है। खेल मैदान का भी अभाव है। विद्यालय में प्रवेश उत्सव की प्रक्रिया 1 अप्रेल से प्रारंभ होगी। साला त्यागी छात्र-छात्राओं के परिजनों से विद्यालय प्राचार्य ने बात की है। सभी को विद्यालय में प्रवेश कराया जाएगा। पेयजल की समस्या के लिए व्यवस्था बनाएंगे।
आशुतोष कुशवाहा, डीपीसी