scriptसमय सीमा समाप्त, 78 हजार से अधिक हितग्राहियों की नहीं हो सकी ई-केवाइसी | Patrika News
अनूपपुर

समय सीमा समाप्त, 78 हजार से अधिक हितग्राहियों की नहीं हो सकी ई-केवाइसी

केवाइसी न होने की स्थिति में बंद हो सकता है खाद्यान्न वितरण

अनूपपुरApr 02, 2025 / 11:51 am

Sandeep Tiwari

जिले में जरूरतमंद परिवारों के लिए संचालित नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण योजना अंतर्गत ईकेवाईसी कराने का कार्य शासन के निर्देश पर किया जा रहा था। 31 मार्च तक की समय सीमा निर्धारित की गई थी लेकिन निर्धारित समय अवधि में भी यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जिले में कुल 5 लाख 84 हजार 370 पात्र हितग्राही खाद्यान्न योजना के तहत दर्ज हैं। अभी तक 5 लाख 5727 लोगों के ई केवाईसी सत्यापन का कार्य किया गया है। 78643 हितग्राहियों के सत्यापन का कार्य अभी तक बाकी है विभाग ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार केवाईसी सत्यापन की प्रक्रिया खाद्यान्न दुकानों के माध्यम से कराई जा रही है। अभी तक सत प्रतिशत हितग्राहियों के सत्यापन कार्य नहीं हो पाया है जिसकी वजह से ऐसे हितग्राही जिन्होंने अब तक सत्यापन नहीं कराया है उन्हें खाद्यान्न प्रदाय किए जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जब तक ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक उन्हें खाद्यान्न का वितरण नहीं होगा।

डिलीट की जाएगी पात्रता संबंधी डिटेल

खाद्य निरीक्षक सीमा सिन्हा ने बताया कि विभाग से केवाईसी सत्यापन के लिए 31 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। इस अवधि तक जिन्होंने सत्यापन नहीं कराया है उनकी पात्रता संबंधी जानकारी विलोपित करने की कार्रवाई की जाएगी। केवाईसी सत्यापन में सबसे बड़ी परेशानी है कि आधा सैकड़ा दुकान ऐसी हैं जहां सेल्समैन दो दुकानों का संचालन कर रहे हैं और वह यहां पर्याप्त समय उपस्थित नहीं रहते जिसके कारण केवाईसी सत्यापन का कार्य प्रभावित रहा।उन्होंने कहा कि 31 मार्च केवाईसी सत्यापन की आखिरी तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन अभी तक सत्यापन का कार्य जारी है। जिलेभर में 78643 हितग्राहियों के सत्यापन का कार्य अभी बाकी है। इतनी ज्यादा संख्या में हितग्राहियों के सत्यापन का कार्य न होने से इनके खाद्यान्न वितरण पर संकट मंडरा रहा है। विभाग ऐसे हितग्राहियों को जल्द से जल्द सत्यापन कराने की अपील कर रहा है।

Hindi News / Anuppur / समय सीमा समाप्त, 78 हजार से अधिक हितग्राहियों की नहीं हो सकी ई-केवाइसी

ट्रेंडिंग वीडियो