पाठ्य पुस्तक निगम और एनसीइआरटी की बुक से परहेज
निजी विद्यालय अपने विद्यालयों में एनसीईआरटी और पाठ्य पुस्तक निगम की पुस्तक चलाने में परहेज कर रहे हैं। उनकी इस मनमानी पर जिले का शिक्षा विभाग और सर्व शिक्षा अभियान कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। दोनों ही विभागों का कहना है कि जब शिकायत प्राप्त होगी तब इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। विद्यालयों में जारी मनमानी विभाग को नजर नहीं आ रही है। अभिभावक परेशान हो रहे हैं।
ये है किताबों के सेट की रेट लिस्ट
नर्सरी 1250, एलकेजी 960, यूकेजी 1045, क्लास 1- 1470, क्लास 2- 1550, क्लास 3- 1750, क्लास 4- 1625, क्लास 5- 1925, क्लास 6- 2805, क्लास 7- 2370, क्लास 8 -1350 सभी बीआरसी को निर्देशित कर दिया गया है कि इस संबंध में जहां भी मनमानी की शिकायत प्राप्त हो उन पर कार्रवाई करें। एनसीईआरटी और पाठ्य पुस्तक निगम के अलावा निजी पब्लिशर्स की किताब चलाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे। -टीआर आर्मो, जिला शिक्षा अधिकारी, अनूपपुर