scriptगौरव गोगोई ने पूछा कहां से आया नया वक्फ बिल, लोकसभा में पीछे से आवाज आई नागपुर से, जानें पूरा मामला | Gaurav Gogoi asked where new Waqf Bill came from, voice came from behind Nagpur | Patrika News
राष्ट्रीय

गौरव गोगोई ने पूछा कहां से आया नया वक्फ बिल, लोकसभा में पीछे से आवाज आई नागपुर से, जानें पूरा मामला

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि 2023 में 5 बार माइनॉरिटी अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। एक बार भी इस बिल का जिक्र नहीं किया गया।

भारतApr 02, 2025 / 07:05 pm

Shaitan Prajapat

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में बुधवार को विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा हो रही है। इसमें सदन में सरकार और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिला। लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार को लेकर जितनी भी बातें कहीं, वह बिल्कुल झूठ है। सरकार पर हमला बोलते हुए गोगाई ने कहा है कि यह बिल हमारे संघीय ढांचे पर आक्रमण है। इनका उद्देश्य है भ्रम फैलाना, समाज को बांटना. आज ये अल्पसंख्यकों के प्रति संवेदना जता रहे हैं।

अमित शाह का अखिलेश यादव के तंज पर पलटवार

वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान हंसी-मजाक का माहौल भी दिखा। वहीं, अखिलेश यादव के तंज पर अमित शाह ने पलटवार करते हुए 25 साल की ‘गारंटी’ की याद भी दिलाई। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसा।

उन्होंने कहा कि ये जो बिल लाया जा रहा है, भाजपा के अंदर एक मुकाबला चल रहा है। खराब हिंदू कौन बड़ा है, जो पार्टी खुद को कहती है कि वो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, वो अभी तक अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर सकी है। ये भाजपा क्या है।

कहां से आया ​नया वक्फ बिल, पीछे से आवाज आई नागपुर से…

लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई ने सदन में कहा कि साल 2023 में 5 बार माइनॉरिटी अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। पहली बैठक 13 जुलाई को मुंबई में हुई। इसके बाद दूसरी 21 जुलाई को दिल्ली, तीसरी 24 जुलाई को लखनऊ, चौथी 20 सितंबर को दिल्ली और पांचवी 7 नवंबर को दिल्ली में संपन्न हुई। मैं सरकार से मांग करता हूं कि इन बैठकों के मिनट्स टेबल पर रखें।
किसी एक भी बैठक में- नए वक्फ़ संशोधन विधेयक का जिक्र भी नहीं हुआ था। उन्होंने पूछा यह बिल कहां से आया, तो पीछे से आवाज आई नागपुर से। इसके साथ सभी लोग हंसने लग जाते है।
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर एक खास समुदाय की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, यह वही समुदाय है जिसने देश की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी थी, लेकिन आज उसे संदेह की नजर से देखा जा रहा है। गोगोई ने केंद्र पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लोगों को बांटकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसी राजनीति के खिलाफ आवाज उठाएं और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखें।

‘तू हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा’

लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन बिल पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में AITC की ओर से मैं इस बिल का पूरी तरह से विरोध करता हूं। मेरे भाषण की भावना है ‘तू हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा। इंसान की औलाद है इंसान बनेगा’।

दरख्शां अंद्राबी बोलीं- वक्फ के पास इतनी जमीन है, तो इतने सारे मुसलमान गरीब क्यों हैं?

आज लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा नेता और J&K वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि संसद में पेश किया गया विधेयक मुसलमानों के खिलाफ है। अगर वक्फ के पास इतनी जमीन है, तो इतने सारे मुसलमान गरीब क्यों हैं? ऐसा लगता है कि यह विधेयक मुसलमानों के कल्याण के लिए पेश किया जा रहा है।

एमके स्टालिन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वक्फ विधेयक 2024 को पूरी तरह वापस लेने की मांग की है। स्टालिन ने इसे असंवैधानिक और राज्य सरकारों के अधिकारों का अतिक्रमण करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक संघीय ढांचे के खिलाफ है और राज्य सरकारों की भूमिका को सीमित करता है। स्टालिन ने केंद्र से अपील की कि इसे तुरंत रद्द किया जाए ताकि राज्यों के अधिकार सुरक्षित रह सकें और सामाजिक समरसता बनी रहे।

Hindi News / National News / गौरव गोगोई ने पूछा कहां से आया नया वक्फ बिल, लोकसभा में पीछे से आवाज आई नागपुर से, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो