scriptAmroha News: सामूहिक विवाह में तीन बच्चों का पिता बना दूल्हा, पकड़ में आया बड़ा फर्जीवाड़ा, अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू | groom became father of three children in a mass marriage in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: सामूहिक विवाह में तीन बच्चों का पिता बना दूल्हा, पकड़ में आया बड़ा फर्जीवाड़ा, अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के दौरान एक फर्जी जोड़ा पकड़ा गया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। सीडीओ ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।

अमरोहाFeb 23, 2025 / 06:57 pm

Mohd Danish

groom became father of three children in a mass marriage in Amroha

Amroha News: सामूहिक विवाह में तीन बच्चों का पिता बना दूल्हा..

Mass Marriage in Amroha: अमरोहा के थाना गजरौला शहर के शिव इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में 233 जोड़ों की शादी होनी थी। इनमें से 200 जोड़ों का विवाह पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ।

प्रशासन में मचा हड़कंप

एक युवती का होने वाला दूल्हा जब समारोह में नहीं पहुंचा, तो उसके परिजनों ने तीन बच्चों के एक पिता को शादी के लिए राजी कर लिया। दोनों की शादी की सभी रस्में पूरी कर दी गईं। समारोह के बाद जब मामले का खुलासा हुआ, तो प्रशासन में हड़कंप मच गया।

ग्राम पंचायत निलंबित

सीडीओ के अनुसार दुल्हन बवनपुरा माफी गांव की रहने वाली है, जबकि दूल्हा गांव सलेमपुर गोंसाई का निवासी है। लाभार्थी की जांच में लापरवाही बरतने के कारण ग्राम पंचायत सचिव पल्लवी को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

रामपुर में महाशिवरात्रि पर रूट डायवर्जन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, रूट मैप तैयार

रिपोर्ट CDO और DM को सौंपी

प्रशासन ने दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। खंड विकास अधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले की पूरी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी को भेजी गई है।

Hindi News / Amroha / Amroha News: सामूहिक विवाह में तीन बच्चों का पिता बना दूल्हा, पकड़ में आया बड़ा फर्जीवाड़ा, अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो