scriptAmroha News: अमरोहा में रमजान को लेकर मुस्लिम कमेटी की मांग, डीएम को दिया मांगपत्र | Muslim committee's demand regarding Ramzan in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: अमरोहा में रमजान को लेकर मुस्लिम कमेटी की मांग, डीएम को दिया मांगपत्र

Amroha News: यूपी के अमरोहा में मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारियों ने डीएम निधि गुप्ता से मुलाकात की। कमेटी ने आगामी रमजान माह को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं की मांग की है।

अमरोहाFeb 25, 2025 / 06:49 pm

Mohd Danish

Muslim committee's demand regarding Ramzan in Amroha

Amroha News: अमरोहा में रमजान को लेकर मुस्लिम कमेटी की मांग

Amroha News In Hindi: अमरोहा में कमेटी के अध्यक्ष खुर्शीद अनवर ने बताया कि 1 मार्च से शुरू हो रहे रमजान में कुछ विशेष व्यवस्थाओं की जरूरत है। रोजा रखने वाले लोग रात 8 बजे से मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं। यह क्रम रात 10 बजे तक चलता है। सहरी के लिए लोग सुबह 4 बजे उठते हैं।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी पर मुरादाबाद के युवक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, देखते ही बौखला उठे लोग, पुलिस महकमे में हड़कंप

मुस्लिम कमेटी की मांग

  • रमजान के दौरान मंगलवार को साप्ताहिक बाजार बंदी से छूट।
  • शाम के समय मुख्य बाजारों में फल और खजूर विक्रेताओं को ठेला लगाने की अनुमति।
  • मस्जिदों के आसपास रोशनी की उचित व्यवस्था।
  • शाम 6 बजे से बिजली आपूर्ति सुचारू रखी जाए।
  • मस्जिदों के आसपास नगर पालिका द्वारा सफाई और जलापूर्ति की व्यवस्था।
  • सड़कों और गलियों की खराब स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत।

Hindi News / Amroha / Amroha News: अमरोहा में रमजान को लेकर मुस्लिम कमेटी की मांग, डीएम को दिया मांगपत्र

ट्रेंडिंग वीडियो