scriptAmroha Crime: अमरोहा में किसान की पत्नी से छेड़छाड़, बेटे को जान से मारने की दी धमकी | Farmer's wife molested in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha Crime: अमरोहा में किसान की पत्नी से छेड़छाड़, बेटे को जान से मारने की दी धमकी

Amroha Crime: यूपी के अमरोहा में घर में घुसकर किसान की पत्नी के साथ मारपीट व छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध जताने पर बेटे को जान से मारने की धमकी का आरोप है।

अमरोहाFeb 23, 2025 / 01:12 pm

Mohd Danish

Farmer's wife molested in Amroha

Amroha Crime: अमरोहा में किसान की पत्नी से छेड़छाड़..

Amroha Crime News: अमरोहा जिले के कोतवाली डिडौली के गांव निवासी एक किसान शुक्रवार को किसी काम से बाहर गया था। घर में उसकी पत्नी और बच्चे थे। आरोप है कि किसान की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर गांव सैंतली निवासी अंकित अपने साथी विशाल को लेकर उसके घर में घुस आया। दोनों ने किसान की पत्नी के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं विरोध जताने पर आरोपियों ने बेटे को जान से मारने की धमकी दी और चले गए।
यह भी पढ़ें

रामपुर में महाशिवरात्रि पर रूट डायवर्जन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, रूट मैप तैयार

केस दर्ज

शाम में घर लौटे किसान को पत्नी ने सारा घटनाक्रम बताया। शनिवार को किसान ने मामले में कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी अंकित व विशाल के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट व धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Amroha / Amroha Crime: अमरोहा में किसान की पत्नी से छेड़छाड़, बेटे को जान से मारने की दी धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो