scriptTS statement on naxal encounter: Video: नक्सलियों के एनकाउंटर पर पूर्व डिप्टी CM का बड़ा बयान, कहा- जैसे रामचंद्र जी ने रावण के साथ किया, वैसा अब सरकार कर रही है | TS statement on naxal encounter: Former Deputy CM's big statement on Naxalite encounter | Patrika News
अंबिकापुर

TS statement on naxal encounter: Video: नक्सलियों के एनकाउंटर पर पूर्व डिप्टी CM का बड़ा बयान, कहा- जैसे रामचंद्र जी ने रावण के साथ किया, वैसा अब सरकार कर रही है

TS statement on naxal encounter: रामनवमी के अवसर पर अंबिकापुर के राम मंदिर में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे को प्रभु श्रीराम द्वारा किए गए रावण के वद्य से जोड़ा

अंबिकापुरApr 06, 2025 / 03:36 pm

rampravesh vishwakarma

TS statement on naxal encounter: नक्सलियों के एनकाउंटर पर पूर्व डिप्टी CM का बड़ा बयान, कहा- जैसे रामचंद्र जी ने रावण के साथ किया, वैसा अब सरकार कर रही है

Former Deputy CM statemtne on Naxal encounter

अंबिकापुर. चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि अर्थात रामनवमी के अवसर पर शहर के राम मंदिर में सरगुजा राजपरिवार के मुखिया व पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान (TS statement on naxal encounter) दिया है। उन्होंने कहा कि पुरातन काल में प्रभु श्रीराम ने जैसा रावण के साथ किया था, वैसा ही सरकार अब नक्सलियों के साथ कर रही है। सिंहदेव का यह बयान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे के ठीक बाद आया है।
Former Deputy CM TS Singh Dev
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने नक्सलियों के एनकाउंटर (TS statement on naxal encounter) को लेकर कहा कि ये सदियों से चली आ रही नीति है। यह आज के सरकार की, कोई भाजपा या कांग्रेस सरकार की नीति नहीं है। कोई भी राजतंत्र यही करता है। पुरातन में रामचंद्र जी ने क्या किया।
उन्होंने रावण को संदेश भेजा होगा, समझाया होगा कि मुख्य धारा (TS statement on naxal encounter) में आओ, शांति वार्ता करो, लेकिन रावण ने हरण किया। दानव ऋषि मुनियों के यज्ञों को भंग करते थे। मना करने के बाद भी उनका यही रवैय्या रहता था। इसके बाद श्री रामचंद्र जी ने शस्त्र उठाया और रावण का वद्य किया।
यह भी पढ़ें

Double murder: पति घर लौटा तो गैरमर्द की बाहों में थी पत्नी, फिर दोनों की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

TS statement on naxal encounter: हथियार का जवाब हथियार से

सिंहदेव ने कहा कि आज सरकार भी वहीं काम नक्सलियोंं (TS statement on naxal encounter) के साथ कर रही है। सरकार ने भी नक्सलियों के साथ पहले शांति वार्ता करने का प्रयास किया। उन्हें मुख्य धारा में लौटने कहा, लेकिन उन्होंने हथियार उठाया। ऐसे में हथियार का जवाब हथियार से देना पड़ रहा है।

Hindi News / Ambikapur / TS statement on naxal encounter: Video: नक्सलियों के एनकाउंटर पर पूर्व डिप्टी CM का बड़ा बयान, कहा- जैसे रामचंद्र जी ने रावण के साथ किया, वैसा अब सरकार कर रही है

ट्रेंडिंग वीडियो